Loading...

हर कार्य में गुणवत्ता बनाए रखना ज़रूरी है : अर्जुनदास आहूजा


नागपुर। 'कोई भी कार्य कितना ही छोटा या बड़ा क्यों न हो, हमारे दैनिक जीवन के व्यवहार में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हमारे कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो क्योंकि जीवन में सफलता प्राप्त करना हो तो हर बिंदु पर गुणवत्ता का महत्व  बहुत ज़रूरी है" ये उद्गार थे सुपरिचित सामाजिक कार्यकर्ता व नाग विदर्भ  चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहूजा के जो उन्होंने विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के कार्यक्रम संवाद में  साहित्यकार डॉ सागर खादीवाला  से बातचीत करते हुए व्यक्त किये। 


बाल्यावस्था से लेकर आज के मुकाम तक पहुंचने की जीवन यात्रा के दौरान आए घटनाक्रम ,उतार-चढ़ाव तथा स्मरणीय अनुभवों  का  रोचक ढंग से वर्णन करते हुए आपने युवा पीढ़ी को सलाह दी कि कभी भी निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए तथा जीवन के हर मोड़ पर आने वाली समस्याओं का स्थितप्रज्ञ की तरह अविचलित होकर सामना करते हुए अपने उद्देश्य की ओर लगातार अग्रसर होते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी सलाह दी कि मोबाइल में अधिक समय नष्ट करने की बजाय युवा पीढ़ी ने अपना समय सृजनात्मक कार्यों की ओर लगाना चाहिए तभी समाज और देश की प्रगति संभव हो सकेगी ।
श्रोताओं के  प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का आपने  रोचक ढंग से समाधान किया। कार्यक्रम में कारपोरेट जगत सहित अन्य क्षेत्रों के श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समाचार 6161533350545880843
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list