सब- जूनियर व जूनियर पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_98.html
टूर्नामेंट का उद्घाटन महाराष्ट्र वुडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार मसराम ने किया
नागपुर। 20वीं सब- जूनियर और जूनियर ग्रुप (लड़के और लड़कियां) विदर्भ राज्य चैम्पियनशिप पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित विधायक निवास हॉल में शानदार ढंग से शुरू हुई. प्रतियोगिता में 11 जिलों के 208 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
टूर्नामेंट का उद्घाटन महाराष्ट्र वुडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार मसराम ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खेल पत्रकार किशोर बागड़े, पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सचिन माथाने, विनोद जबलकर आदि मंच पर उपस्थित थे। प्रतियोगिता की घोषणा रिबन काटकर की गई। प्रतियोगिता के आयोजन में सचिन माथने, लक्ष्मीकांत मेश्राम, आनंद डाबरे, संदीप महंतो, सूर्यकांत उंबरकर, सौरभ रंगारी, विष्णु निमसाडे, जनार्दन खोरगड़े, शेखर ढाबले, गजानन पांडे, सागर मोरे, अखिलेश पांडे, अमित दुर्गे, अंकुश एलगुंडे, रामा महसरे, देवानंद शुक्ला, अभिषेक मिश्रा आदि सहयोग कर रहे हैं।
यह 2 दिवसीय प्रतियोगिता नागपुर जिला और विदर्भ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है. प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर विदर्भ टीम का चयन किया जाएगा और यह टीम अगले महीने कोल्हापुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी. पहले दिन सब- जूनियर महिला वर्ग की चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें नागपुर सर्वसाधारण विजेता बना. 43 किलोग्राम वर्ग में तन्वी भनारकर ने (132.5 किग्रा) गोल्ड, विशाखा नागपुरे ने (117.5 किग्रा) सिल्वर और मयुरी वानखेड़े ने (100 किग्रा) कांस्य पदक जीता. तीनों नागपुर की है, जबकि 47 वजन कैटेगिरी में नागपुर की ही तनुश्री ने 122.5 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
2 दिवसीय सब- जूनियर व जूनियर पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 52 किग्रा कैटेगिरी में अकोला की जान्हवी महतो ने (165 किग्रा) गोल्ड जीता. जब कि नागपुर की वंदना बावने ने (150 किग्रा) सिल्वर और नागपुर की ही कनिष्का जगताप ने (135 किग्रा) कांस्य पदक जीता. इधर, 63 किग्रा वर्ग में अकोला की नैना जाधव ने (272.5 किग्रा) गोल्ड, वर्धा की गायत्री तिमारे ने (200 किग्रा) सिल्वर, नागपुर की कल्याणी सोनकुसरे ने (170 किग्रा) कांस्य पदक जीता. 69 किग्रा वर्ग में मानी गोदे ने (130) गोल्ड मेडल जीता. जबकि 84 किग्रा वर्ग में नागपुर की पृथी गवली 277.5 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता.