डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज सेवा पुरस्कार से डॉ. संजीवनी चौधरी सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_97.html
नागपुर। एकता सामाजिक बहु संस्था द्वारा हर वर्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज सेवा पुरस्कार - 2024 सम्मान वितरण कार्यक्रम लिया जाता है हिन्दी साहित्य संघ झांसी राणी चौक नागपुर में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि अध्यक्ष, राष्ट्रीय खादी आयोग पूर्व सदस्य जयप्रकाश गुप्ता की उपस्थित मान्यवर के हस्ते डॉ बाबासाहब के फोटो पर माल्यार्पण कर आदरांजलि अर्पित कि गई।
समाज भुषण पुरस्कार प्राप्त बंडोपंत टेभुर्ण, जेष्ठ नागरिक राजाभाऊ चिलाटे, संस्था के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुनरकर की प्रमुख उपस्थिति में सत्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवीका सम्मान, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर समाजसेवक पुरस्कार से समाजसेवको का गुलदस्ता, शाल, श्रीफल, मोमेंटो देकर सत्कार किया।
सत्कार मूर्ति में डॉ. संजीवनी चौधरी सिने नाट्य अभिनेत्री डायरेक्टर भाग्यश्री फिल्म डांस ड्रामा अकादमी उत्कृष्ठ कार्य के लिए अवॉर्ड दिया गया साथही अन्य सभी का चंद्रकांत वासनिक, आनंद पिल्लेवान, (निवृत्त जेलर सेंट्रल जेल), श्रीमती वंदना रायबोले कामठी, श्रीमती रेखाताई भोंगlड़े, श्रीमती स्नेहा खोब्रागड़े, प्रो. श्रीमती सुमन मेश्राम, श्रीमती शिखा शर्मा( वर्धा), श्रीमती बबीता सोमकुवर, श्रीमती श्रद्धा बोरकर कामठी, राजेश पौनिकर, श्रीमती रूपालीजी विक्टर का सत्कार किया।
मंच संचालन डॉ. शालिनी तेलरंlधे ने बखूबी निभाया। संस्था के सचिव सागर शेंडे ने एकता सामाजिक बहु संस्था द्वारा पुरस्कृत सभी समाजसेवी यो का हार्दिक अभिनंदन किया। सभी मान्यवर इस प्रोग्राम उपस्थित थे।