एकता युवा मंच ने स्वावलंबी नगर में भव्य महाप्रसाद का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_91.html
नागपुर। एकता युवा मंच स्वावलंबी नगर की ओर राम नवमी के पावन पर्व पर दिनांक 6 मार्च 2025 को दोपहर 12 से 2 बजे तक स्वावलंबी नगर श्रीराम मंदिर मे भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का ये 22 वा वर्ष था 1000 भक्तो ने इस महाप्रसाद का लाभ लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विवेक मेंढी, अभिनव भोपे, समीर पटनायक, नकुल केवटे, प्रमोद इड्पात्रे, गुलशन हारोडे, अभिषेक सिंग, पंकज माने, सर्वेश दाणी, अँड अभिषेक तिवारी, सारंग चेंडकें, महेंद्र सुरडकर, रोहित रासेकर, अथर्व घोडवैद्य, पीयूष कवीश्वर, निलेश नागपुरे, अनुसया गुप्ता, पायल मोकदम, डॉ पायल चामटकर पटनायक, श्रीता बनसोड, पीयूष कावळे, साकेत मिश्रा, सौरभ पडोळे, योगेश थापे, श्रीकांत ढोक, प्रमुख उपस्थिती संघ के त्रिमूर्ती भाग संघचालक पूर्व नगरसेवक दिलीप दिवे, प्रताप नगर पोलिस स्टेशन वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक पंकज बोंडसे, पीएसआई चरडे, एपीआई राहुल शिंदे, राजेश गायकवाड, संजय पळसकर उपस्थित थे।