नितिन गडकरी ने डॉ. प्रफुल्ल मोकादम की पुस्तक 'अनुभूति' का किया विमोचन
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_85.html
नागपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रफुल्ल जे. मोकादम द्वारा लिखित मराठी लघु कथाओं के संकलन 'अनुभूति' का विमोचन किया। इस पुस्तक की अधिकांश कहानियाँ चिकित्सा विज्ञान से संबंधित हैं और इस क्षेत्र में डॉ. प्रफुल्ल मोकादम के पचास वर्षों के विशाल अनुभव पर आधारित हैं।
वर्ष 2023 में प्रकाशित उनकी पिछली पुस्तक 'दृष्टांत' को साहित्य विहार संस्था, नागपुर द्वारा प्रायोजित 'सर्वश्रेष्ठ साहित्य के लिए डॉ. चांदे पुरस्कार' मिला था।'अनुभूति' की प्रस्तावना अमलनेर में आयोजित 97वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवींद्र शोभने द्वारा लिखी गई है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध उपन्यासकार अविनाश पाठक, कलाकार भाऊ दांदडे, रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होराइजन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुधीर मंगरुलकर, सामाजिक कार्यकर्ता बापू भागवत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।