मारवाड़ी सम्मेलन नागपुर शाखा और मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_83.html?m=0
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की नागपुर में पहली शाखा की स्थापना
नागपुर/हिंगणा। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित मारवाड़ी सम्मेलन नागपुर शाखा और मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर एमआईडीसी स्थित एमआईए क्लब में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
समारोह का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व विधायक गिरीश व्यास ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वीरेंद्र धोका उपस्थित थे। शपथ विधि अधिकारी के रूप में महाराष्ट्र प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष निकेश गुप्ता, महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष अमृता भूतड़ा उपस्थित रहीं।
प्रमुख अतिथियों में सम्मेलन के महामंत्री सुदेश करवां, प्रादेशिक युवा मंच के उपाध्यक्ष रोहित रूंगटा, विशेष अतिथि के रूप में कैलाश राठी, रामकिशोर वर्मा, सुनील (जैन) खाबिया, उमेश पंचारिया, माहेश्वरी भवन नागपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र चांडक, सचिव योगेश राठी, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
समारोह का सफल आयोजन अतुल कोटेचा, सुधीर बाहेती, संजय पालीवाल, अजय मल, निशांत गांधी, राजेश अग्रवाल, एडवोकेट डी. काकानी, गिरीश नथानी, और सोमप्रकाश मंत्री द्वारा किया गया।
नागपुर शहर में पहली बार गठित मारवाड़ी सम्मेलन शाखा के अध्यक्ष पद पर कन्हैया मंत्री, सचिव पद पर हेमंत शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर दीपक अग्रवाल ने शपथ ली। मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा के अध्यक्ष हिमांशु चांडक, सचिव अभिषेक जोशी और कोषाध्यक्ष अरिहंत बैद ने भी पद की शपथ ली। कार्यक्रम का प्रस्तावना भाषण महेश बंग ने दिया, मंच संचालन अरुणा बंग ने किया और आभार प्रदर्शन अभिषेक जोशी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी मिड टाउन की अध्यक्ष अंजली मंत्री, रश्मी शर्मा, दीपा अग्रवाल, संस्कृति खंडेलवाल, अंजु अग्रवाल, निधि बैद, वर्षा शर्मा, मधु शर्मा, केविला शर्मा, प्रियांका तिवारी आदि मिड टाउन की पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
मारवाड़ी सम्मेलन नागपुर शाखा में शरद खंडेलवाल, निलेश अग्रवाल, मनीष छल्लानी, लक्ष्मीकांत मणियार, विजय जोशी, विजय सारडा, शरद राठी, राजेश मोहता, विश्वजीत भगत, संजय लोया, किशोर पालीवाल, गिरीश पुरोहित, आदित्य भैया, हरीश राठी, रूपेश गुलेचा, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आकाश चांडक, राज चांडक, सुनील डागा, हरीश बंग, योगेश मालपाणी, मिरज गांधी, नीरज लखोटिया, अमर पालीवाल का समावेश किया गया।
वहीं मारवाड़ी युवा मंच नागपुर शाखा की कार्यकारिणी में हेमंत राठी, आदित्य व्यास, मुकुल दरक, रवि गोयंका, विक्रम शर्मा, प्रतीक बागड़ी, दीपक जैन, डॉ. यश अग्रवाल, गौरव कटारिया, रुचिर खंडेलवाल, ऋषि कोचर, राज अग्रवाल, महेश बजाज, सागर मंत्री, अनुज नथानी, प्रियांश लोया, सुमित चांडक, मधुर बंग, सौरभ गौतम, गौरव सोमानी, सावन अग्रवाल, मयूर पालीवाल, प्रवीण सारडा, हनी खंडेलवाल, ललित टावरी, आकाश सोनी और यश अग्रवाल को शामिल किया गया।