ऐतिहासिक विशालकाय कुएं से पानी की निकासी तथा सफाई जारी
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_81.html
डॉ. प्रवीण डबली के प्रयासों को मिली सफलता
नागपुर। मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित ऐतिहासिक विशालकाय कुएं से अब तक 50 लाख लीटर पानी की निकासी की गई है। अभी भी इसमें 25 फिट पानी होने की संभावना है। मनपा, द.पु.म. रेलवे व नीरी की टीम के प्रयासों से सफाई का कार्य शुरू है। कल से कचरा निकालने का कार्य शुरू किया जाने वाला है। इस विशालकाय कुएं का पुनर्जीवन होना इस क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है।