Loading...

अनुवाद प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संपन्न


नागपुर। एल. ए. डी. एवं श्रीमती आर. पी. महिला महाविद्यालय नागपुर के हिन्दी विभाग द्वारा दि. 26.04.2025 से 15.04.2025 तक स्नातक स्तरीय 15 दिवसीय (30 घंटे) अनुवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सोनवणे ने अनुवाद क्या है. विविध वि‌द्वानों ‌द्वारा प्रस्तुत परिभाषा, अनुवाद का क्षेत्र, व्यापकता एवं लक्ष्य भाषा, स्त्रोत भाषा का महत्व, एक अच्छे अनुवादक के गुण एवं अनुवाद में रोजगार के अवसर पर  व्याख्यान  प्रस्तुत किया। 


साथ ही  प्रा. मीनाक्षी अवस्थी, गीता सूर्यवंशी ने भी अनुवाद के विविध अंगों पर अपने विचारों को  प्रस्तुत किया। एल.ए.डी  एवं श्रीमती आर. पी. महिला महाविद्यालय के इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापिका मृणालिनी ठोंबरे ने द्विभाषिय का महत्व बताते हुए विदेशी भाषा में रोजगार पर प्रकाश डाला ।प्रशिक्षण में कुल मिलाकर 75 छात्राओं ने सहभाग लिया।

प्रशिक्षण के समापन पर इस प्रशिक्षण की आयोजिका डॉ. मिनाक्षी सोनवणे ने 15 दिन हुए इस प्रशिक्षण का अहवाल प्रस्तुत किया।  कला विभाग की परिवेक्षिका डॉ. माधुरी पाटील  मैडम ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण  किया तथा समापन अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। प्राचार्या डॉं पूजा पाठक जी तथा उप-प्राचार्या डॉ. ऋता धर्माधिकारी के  प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समाचार 8516511237481639486
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list