Loading...

युवा पीढ़ी बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें : न्यायमूर्ती विकास शिरपुरकर


ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के स्वास्थ्य एवं कानुनी सलाह केन्द्र का उदघाटन संपन्न 

नागपुर। दो पीढ़ियों के बीच विचारों का अंतर सदा रहा है । जो आज एक समस्या का रूप ले चुकी. दो पीढ़ियों के बीच आए इस खाई को पाटते हुए  युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें। उनके प्रति समर्पण की भावना रखें, यह विचार सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ती विकास शिरपूरकर ने व्यक्त किये. 
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान  द्वारा  प्रारंभ किए गए "स्वास्थ्य एवं कानून " विषयक सलाह केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पूर्व न्यायमूर्ति विकास शिरपुरकर बोल रहे थे। 
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम एवं पदमश्री डॉ. विलास डांगरे तथा कुमकुम शिरपूरकर उपस्थित थे। बुजुर्गों के लिए प्रतिष्ठान द्वारा शुरू किए गए 'स्वास्थ्य एवं कानून' विषयक केंद्र की शिरपुरकर ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। 


डॉ. मेश्राम ने इसे प्रशंसनीय उपक्रम बताते हुए कहा कि घर के बुजुर्ग अपने बच्चों से प्रेम तो करें लेकिन अपनी सारी संपत्ति उनके नाम ना कर अपने बुढ़ापे के लिए भी कुछ धन अवश्य संभालकर रखें। उन्होंने कहा कि मानसिक टेंशन को त्यागकर स्वस्थ रहने का प्रयास करें। टीवी पर आने वाले खाद्य सामग्री के विज्ञापनों में जो पदार्थ बताये जाते है वो कभीभी न खायें,  वो स्वास्थ्य  खराब करते हैं। ईसलिये उनसे दूर रहें, ऐसी सलाह डॉ मेश्राम ने दी. 


डॉ. विलास डांगरे ने कहा कि आजकल पारिवारिक संवेदनाएं समाप्त होती जा रही है,जिसे बचाना बहुत जरूरी है।  रिश्तों में खटास आ जाए तो कानून विषयक सलाह लेकर उसे सुधारने की जरूरत है। इस कार्य के लिए प्रतिष्ठान द्वारा शुरू किए गए सलाह केंद्र हरसंभव प्रयासरत रहेंगे इस बात का पूर्ण विश्वास है। 
डॉ. गोविंद वर्मा ने भी बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। 

प्रतिष्ठान की ट्रस्टी एड. गौरी चंद्रायण एवं समन्वय समिती सदस्य दिलीप कातरकर ने भी विचार रखे। 
प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न ईस कार्यक्रम का प्रास्ताविक समिती की समन्वय डॉ. रेखा खेड़ीकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत अंबरकर ने एवं आभार प्रदर्शन मोहन पांडे ने किया। सलाह केंद्र के वकील एवं डॉक्टरों के साथ ही प्रतिष्ठान के सदस्य एवं  बड़ी संख्या में ज्येष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
                 
सलाह केन्द्र सिताबर्डी स्थित ग्लोकल मॉल में प्रतिष्ठान के कार्यालय में स्थापित है. वहां हर शनिवार सुबह 10.30 से 12.30 निःशुल्क कानुनी सलाह एवं शाम 4.30 से 6.30 स्वास्थ्य संबधी समस्या पर निःशुल्क सलाह के लिये वकील और डॉक्टर की टीम सेवा देंगी।
डॉ गोविंद वर्मा, डॉ. अरूण आमले, डॉ. संजय उगेमुगे, डॉ. भाऊराव आमटे, डॉ माधुरी इंदुरकर, डॉ. इंदर गुंदेचा सहित अन्य डॉक्टर सेवा देंगे।
फॅमिली कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश भावना ठाकर, एड. गौरी चांद्रायण, एड. वृषाली प्रधान, एड. मुक्ता राणडे, एड. केतन भोसकर, एड. प्रियेश अंजिकर, एड. संजीव वर्मा सहित अन्य वकीलों की टीम रहेंगी।
समाचार 3221192359364872842
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list