Loading...

भाईचारे की मिसाल है सक्करदरा - मुकुंद ठाकरे

                         


रोचक रहा ईद व नववर्ष मिलन

नागपुर। सेवाभावी संस्था सक्करदरा व्यापारी संघ के तत्वावधान में ईद एवं नववर्ष मिलन का रोचक आयोजन संस्था के कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख अतिथि सक्करदरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मुकुंद ठाकरे, संस्था के संस्थापक नरेंद्र सतीजा, कार्याध्यक्ष सत्तारखान पठान, अध्यक्ष सतीश चौधरी और कलामंच के संरक्षक अनिल खत्री उपस्थित थे।

अतिथि स्वागत नितिन वाधवानी, गणेश जैस्वाल और अशोक मदान ने किया ।आरंभ में सुपरिचित वरिष्ठ कवि अनिल मालोकर ने हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया ।इनमें इक्कीसवीं सदी का कैप्सूल, पप्पू पास हो गया, बात होती है आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से पठान और ठाकरे का स्नेहिल सत्कार किया गया।

ईद और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए हुए ठाकरे ने कहा कि सक्करदरा भाईचारे की मिसाल है। व्यापारियों का सामाजिक योगदान अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया।आभार सचिव राजू कावले ने माना ।कार्यक्रम में चंद्रकांत बनोदे, संदेश चौधरी, विलास वैतागे, सुधाकर राऊत आदि का विशेष सहयोग रहा।
समाचार 6726753798912475034
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list