सम्मान समारोह गुरु दीक्षा परिवार की कुटिया में सफलतापूर्वक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_69.html
नागपुर/मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के सिमरा गाँव में सीमित संसाधनों के बीच संचालित गुरु दीक्षा शैक्षणिक संस्थान में 10वीं-12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 13 अप्रैल को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुरु दीक्षा परिवार के संचलाक कुमार संदीप व संस्थापक कुमार संदीप ने की।
कार्यक्रम की रुपरेखा कोचिंग संस्थापक प्रवीण मिश्रा व नवीन मिश्रा ने तैयार की। स्वागत गान शिवानी कुमारी व शिवांकी कुमारी ने गायन करके अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता श्याम किशोर, समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद वर्मा, सामाजिक युवा कार्यकर्ता धीरज कुमार व द जनता एक्सप्रेस न्यूज़ के संस्थापक सरविंद कुमार उपस्थित थे।
श्याम किशोर से विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए शिक्षा व दीक्षा का महत्व बताया। साथ ही युवा धीरज कुमार ने कहा कि विषय का चुनाव जो भी कीजिए पूरे मनोयोग से अध्ययन कीजिए और समाज के लिए भी भविष्य में बेहतर कीजिए। समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद वर्मा ने भी विद्यार्थियों को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए गुरु दीक्षा परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया बेहतर कार्य संचालन हेतु।
सरविंद कुमार ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शुभ आशीर्वाद प्रेषित किया। कुमार संदीप ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा-मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अभिभावक के संघर्ष को देखते हुए आप सभी विद्यार्थीगण नियमित तैयारी जारी रखें। कुमार संदीप ने कहा कि आप सभी विद्यार्थीगण अपने अंदर संस्कार बरकरार रखिए साथ ही मेहनत करने की ललक कभी कम मत कीजिए।
सम्मान समारोह में सौरव कुमार, सुमन कुमारी, दीपक कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, आदित्य कुमार, सन्नी कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, रौकी कुमार, राजी कुमारी, ज्योति कुमारी, शोभिका कुमारी, निकिता कुमारी, नंदिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, अभिषेखा कुमारी, रानी कुमारी इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।