संत फकीरा ने किया विप्रजनों का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_65.html
बाबा गोपालदास की बरसी का कल विराम दिवस
नागपुर। मेकोसाबाग स्थित खटवारी दरबार में जारी बाबा गोपालदास के बरसी उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है. वर्तमान गद्दीनशीन संत फकीरा ने सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल के विप्रजनों व संतों का सत्कार किया. इस मेले में साईं बलराम, स्वामी ज्ञान दिपक, जयचंद शर्मा, शास्त्री पधारे है.
ब्राह्मण राजू महाराज, पं. सुनील शर्मा, स्वामी दयाल शर्मा एवं पं. महेश कुमार शर्मा सहित पं. राजेश शर्मा, हरीश शर्मा, अजीत शर्मा, जगदीश भट्ट, नकुल, ऋषि शर्मा, डॉ. पुष्पा उदासी, संजय उदासी, शामनदास तुलसवानी ने दरबार के धर्मोत्थान व सेवाकार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.
प्रत्युत्तर में संत फकीरा ने कहा कि वे हिन्दुत्व की ज्योति सदैव प्रज्वलित रखेंगे. निर्मल दुदानी, सुन्दर रंगवानी, बंटी दुदानी, सुनील दुदानी, दीपक ज्ञानचंदानी आदि उपस्थित थे. 4 अप्रैल को विश्व-कल्याण के लिए 'पल्लव' के साथ महोत्सव का समापन होगा.