Loading...

बेजुबान परिंदों को बचाने का लिया सामूहिक संकल्प


सिंधु युवा संगठन ने वितरित किये जलपात्र

नागपुर। सिंधी युवा संगठन की ओर से सामुहिक रूप से परिंदों के प्राणरक्षा हेतु तेज धूप, तपती गर्मी में बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाने, स्वयं सेवा भाव से अपने-अपने घरों के आंगन, दीवार, छतों पर  मिट्टी के जलपात्रों में रोजाना जल भर कर रखने का संकल्प लिया गया। जरीपटका क्षेत्र के सब्जी बाजार चौक पर सिंधी युवा संगठन के संयोजन से बेजुबान परिंदों पक्षियों के लिए मिट्टी के जलपात्रों का निशुल्क वितरण कार्यक्रम में प्रस्तावना रखते हुए संगठन के अध्यक्ष अशोक आहुजा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेजुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के जल पात्रों का निशुल्क वितरण का उपक्रम किया गया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री विधायक डॉ नितिन राऊत, खटवारी  दरबार के संत फ़कीरा साहेब, राधा कृष्ण मंदिर के संत दामोदरदास, जरीपटका पुलिस स्टेशन वरिष्ठ निरीक्षक अरुण श्रीरसागर, भाजपा के वरिष्ठ नेता  जयप्रकाश गुप्ता, नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, पुर्व नगर सेविका प्रमिला मथरानी, मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विंकी रुधवानी, प्रताप हिरानी, सामाजिक कार्यकर्ता जीतू बेलानी, लक्ष्मण दास चंदवानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी एवं पूरी टीम, जरीपटका दुकानदार संघ के महासचिव दौलत कुंगवानी, डॉ हेमंत असरानी, डी. पी. ग्रुप के महेश मेघानी, मुरली कुंगवानी, मोहन मजांनी पी. टी. दारा, राजू सावलानी, अशोक सच्चानी, ठाकुर आनंदानी की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।     

मंच पर उपस्थित डॉ नितिन राऊत ने अपने संबोधन में बताया कि भीषण गर्मी, तेज धूप में पक्षियों को कहीं पर भी पानी (जल) उपलब्ध नहीं हो पाता इसलिए मिट्टी के जलपात्रों में पानी भर कर रखने से बेजुबान पक्षियों का जीवन बचाने का कार्य इस संगठन माध्यम से किया जा रहा है, वह सराहनीय है। संतों ने अपने आशीर्वाद स्वरूप वचन फरमाए। 

जल पात्र वितरण कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों व सिंधी संगठन के सदस्यों के हस्ते मिट्टी के बड़ी संख्या में जल पात्रों का निशुल्क वितरण किया गया। प्रमुख अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए व संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष अशोक आहुजा, कार्याध्यक्ष प्रताप हिरानी, उपाध्यक्ष किशन बालानी, दयाल चंदवानी,  महासचिव श्याम जेसवानी, सतीश मीरानी, प्रकाश माध्यांनी, भरत इसरानी,  विक्की  गंगवानी,  देविदास संगतानी, हरीश  ठकवानी, वासुदेव शर्मा, सोनू वाधवानी, मोहन खानचंदानी, सुंदरलाल तारवानी, विक्की दरयानी, श्रीचंद मोहनानी, अमर लीलवानी ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक आहुजा व आभार प्रदर्शन प्रताप हिरानी किया।
समाचार 16337594048621121
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list