वैरामजी टाउन जयश्री प्लाजा लेडीज एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया बैसाखी का पर्व
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_61.html?m=0
नागपुर। वैरामजी टाउन स्थित जयश्री प्लाजा लेडीज एसोसिएशन की ओर से बैसाखी का पर्व बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और बैसाखी से जुड़ी जानकारी से हुई।लोगों के विचार ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। महिलाओं ने पकवानों का आनंद लेते हुए आपसी मेलजोल को और प्रगाढ़ किया।
एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती दीपा रूघानी ने सभी सदस्यों को बैसाखी की शुभकामनाएँ दीं। इस तरह के आयोजन को समाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।कार्यक्रम की रूप रेखा और संयोजन का कार्य सर्व श्रीमती डॉ स्वर्णिमा सिन्हा, अनीता तेजवानी, इन्दिरा थवानी, खटवानी, पिंकी वासवानी, जीया चेलवानी ने किया। अन्त में श्रीमती भावना रूघानी ने आभार व्यक्त किए।