Loading...

ओबीसी के पदाधिकारी की नागपुर में बैठक संपन्न


ओबीसी संघ की बैठक 27 को पुणे में

नागपुर। ओबीसी के संघटनात्मक विषय पर चर्चा करने के लिए हाल ही में ओबीसी के पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई। ओबीसी की प्रालंबित पूरी करने के उद्देश्य से 27 अप्रैल को पुणे श्रमिक पत्रकार संघ सदा शिवपेट पुणे में एक बैठक का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बबनराव तायवाडे करेंगे। 

सभी ओबीसी समाज के लोग इस बैठक में शामिल होकर अपने हक की लड़ाई लड़े इस उद्देश्य बैठक का आयोजन किया गया है। ओबीसी का दसवां महा अधिवेशन 7 अगस्त 2025 को गोवा में होने की जानकारी भी दौरान दी गई। नागपुर में संपन्न हुई संघ की बैठक में अनेक विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। 

इस दौरान बैठक में शरद वानखेडे, गुणेश्वर आरीकर, सुभाष घाटे, शकील पटेल, भैय्याजी रडके, परमेश्वर राऊत, राजकुमार गिरी गोसावी , खुशाल शेंडे, टेंमराज माले, गणेश नाखले, अरुण भोयर, मारुती पानसे, पद्माकर गावंडे, सुनील मगरे, रवी पानसे, मधुकर गिल्लोरकर, राजू शिवणकर, राजेश दोडके, अभिजीत आरीकर आदि ने हिस्सा लिया।
समाचार 2874036330356086310
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list