Loading...

जय माता दी के जयघोषों से चैत्र नवरात्र उत्सव को विराम


हजारों माता भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ

नागपुर। खामला सिंधी कॉलोनी स्थित खामला वाली माता मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सोत्साह मनाया गया. सिंध माता मंडल के महासचिव, पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी के संयोजन में निरंतर सप्ताह भर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ व प्रतिदिन महाआरती के उपरांत फलाहारी का महाप्रसाद वितरित किया गया. 

अष्टमी के उपलक्ष्य में आज शनिवार को पंडित विजय शर्मा के आचार्यत्व में धार्मिक मंत्रोच्चार के मध्य सर्वत्र खुशहाली हेतु महायज्ञ हुआ. भारी संख्या में श्रद्धालु पूजन विधि में भाग लिया.  कन्या भोज कर नमन किया गया. उपरांत माता भक्तों  में लंगर प्रसाद वितरित किया गया. हज़ारों की संख्या में भक्तों पूजन कर लंगर प्रसाद का लाभ लिया. सिंध माता मंडल के सदस्यों, स्थानीय रहवासियों ने महाराज विजय प्रकाश शर्मा के सानिध्य में मातारानी से सर्वत्र सुख शांति, मानव कल्याण की सामुहिक अरदास की. "जय माता दी " के जयकारों के साथ घट विसर्जित किया गया. 

प्रमुखता से युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शभुवानी, महेश उपदेव, ईश्वर भोस्कर, दिलीप आहूजा, मुरलीधर बुधरानी, कन्हैया तोतवानी, राहुल तोतवानी, सुदिप्तो सरकार, दत्तात्रय माटे,  ओमप्रकाश वरदानी, संतोष खत्री, राजन रामचंदानी, दिलीप चैनानी, विजय निखारे, आशु नारायणी, बाबला करमचंदानी, रवि नासिकवार, राजेश पंजवानी, आशु नारायणी, दीपक गंगवानी, रवि नासिकवार, शंकर पंजवानी सहित सदस्यों की मौजूदगी रही.
समाचार 5977876173474450760
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list