मुश्किल में पड़ रहे छोटे दुकानदार - सतीजा
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_59.html
मॉल और आनलाइन कंपनियों से परेशानी
नागपुर। शहर में तेजी से खुल रहे बड़े मॉल और आनलाइन कंपनियों के बढ़ते चलन से छोटे दुकानदारों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सक्करदरा व्यापारी संघ के संस्थापक नरेंद्र सतीजा ने शासन का ध्यान तेजी से खुल रहे बडे-बडे मॉल की ओर आकर्षित किया है। इसका प्रतिकूल परिणाम छोटे दुकानदारों के व्यवसाय पर पड़ रहा है। ये मॉल विभिन्न प्रभोलनों से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। दरअसल इनकी बड़ी श्रंखला है जो कि समूचे देश में पैर पसार रही है। छोटे दुकानदारों का इनके सामने टिकना मुश्किल है। इनसे बड़ी समस्या तेजी से बढ़ रही आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों की है।
हाल ही में अमेजन - फ्लिपकार्ट पर 99 प्रतिशत माल नकली होने की खबर भी सामने आई है जिससे उपभोक्ता बेखबर हैं। इन दिनों ब्लिंकिट, जेप्टो, इंस्टामार्ट जैसी कंपनियां शहर में व्यापार कर रही हैं। इनकी विशेषता मोबाइल एप पर आर्डर करते ही केवल दस मिनट में घरपहुंच डिलीवरी देने की है। जरा सोचिए घर बैठे सुविधा मिलने पर कोई ग्राहक दुकान तक क्यों जाए। यही कारण है कि दिन ब दिन दुकानों का व्यापार कम होता जा रहा है। यही हालात रहे तो कुछ ही वर्षों में दुकानें बंद होनी शुरू हो जाएंगी। इस गंभीर मुद्दे पर व्यापारी संगठनों और शासन की उदासीनता समझ से परे है।सतीजा ने व्यापारियों को नये आर्थिक वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।