भारतीय सेना का अंगदान संकल्प अभियान
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_57.html
नागपुर। भारतीय सेना और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से अवयव दान जनजागृति व संकल्प अभियान का विशेष आयोजन रामदासपेठ स्थित जी एस के ब्लड सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में मेजर संग्राम खोत, सूभेदार महेश देशमुख, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा और जी एस के ब्लड सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आशीष खंडेलवाल उपस्थित थे। अपने प्रास्ताविक में डा खंडेलवाल ने अवयव दान के संदर्भ में भी समुचित मार्गदर्शन करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के अंगदान से आठ लोगों तक की जान बचाई जा सकती है।
इसी तरह सतीजा ने कलामंच के घोषवाक्य चार धाम उतने ही पावन जितने चार दान रक्तदान, नेत्रदान, देहदान और अंगदान का जिक्र करते हुए इन दानों की महत्ता समझाई। मेजर खोत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे। इस दौरान बड़ी तादाद में संकल्प पत्र भरे गये। कार्यक्रम का आयोजन मिलिट्री हास्पिटल कामठी के कमांडिंग आफिसर प्रशांत नायक के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मण इरपाते, रिज़वाना शेख, रुतुजा ढोरे, करिश्मा बावनकुले, मोनाली देशमुख, सुविधा पचारे,साक्षी मरसकोले, दर्शन अलोने आदि का विशेष सहयोग रहा।