विजयिनी सखी मंच द्वारा महाआरती का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_55.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9(59) (65) के अंतर्गत चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर, द्वितीय दिवस पर, कोराडी मंदिर स्थित श्री माँ जगदंबा के श्रीचरणों में विजयिनी सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में एक जैसे श्वेत रंगों से सजे कलश से श्री माँ के श्रीचरणों में महाआरती एवं भजन अर्पित किया। सोमवार 31 मार्च को तथा भारी तादाद में भक्त सखियां सम्मिलित होकर मां के चरणों में आरती अर्पित की।
विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी रश्मी हरडे, विजयिनी मीना यादव, विजयिनी, विजयिनी डॉ अपर्णा झा, विजयिनी ममता तिवारी, विजयिनी शीला श्रीरसागर, विजयिनी रिता राऊत, विजयिनी ज्योति गावंडे, विजयिनी राजश्री वाघेला, विजयिनी हिना गजवानी, विजयिनी नीलू सिंह, विजयिनी डॉ शुभांगी वाघ, विजयिनी अनिषा मोड सराफ़, विजयिनी मनीषा मोड सराफ, विजयिनी रमा राठौड़,