मेरा अनमोल बचपन
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_53.html
फिर से ताजा हो गई
मस्ती कि पाठशाला
खट्टी -मीठी इमली
पेड़ों की लताएँ
मास्टर जी की छडी
मेरा अनमोल बचपन।
तितली के पीछे भगना
गुड्डा- गुड़िया की शादी
गुब्बारों के लिऐ जिद्दी
चोरी से गुल्लक फोड़ना
माँ का सामने आ जाना
फिर सहमे खडे रहना
मेरा अनोखा बचपन।
बाबा की मैं लाड़ली
भैया की साइकिल चलाना
दादाजी की नकल करना
दादी का चश्मा पहनना
चाचा की गाड़ी का चक्कर
रुला जाता है मुझे
मेरा अनोखा बचपन।
साखियों संग बतियाना
झूले पर झुलाना
मनिहारी की चूडिय़ां
साड़ी मेँ मटकना
प्यारी बिटिया मेरी
माँ का नज़र उतारना
मेरा अनोखा बचपन
- मेघा अग्रवाल
नागपुर, महाराष्ट्र