श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा श्री रामजन्मोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_51.html
नागपुर। जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल के तत्वावधान में रविवार, दिनांक 6 अप्रैल 2025 को श्रीराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री दसम ग्रंथ में वर्णित श्री राम अवतार पर प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम सुबह 6 से 9 सत्संग व सुखमनी साहिब तथा दोपहर 2 बजे पांच श्री जपुजी साहिब, श्री सुखमनी साहिब का सामुहिक पाठ होगा। तदोपरांत श्री गुरु गोबिंद सिंघ द्वारा रचित श्री दसंम ग्रथ में वर्णित श्री राम अवतार के जीवन चरित्र के प्रसंगो पर अधि. माधवदास ममतानी प्रवचन करेंगे। कार्यक्रम का समापन आरती, ग्यारह गुरुओं व श्री दसम ग्रंथ में वर्णित आदि शक्ति भवानी माता की स्तुती, प्रार्थना- अरदास व प्रसाद वितरण के साथ होगा।
अधि. माधवदास ममतानी ने सभी धार्मिक श्रद्धालुओं से उपरोक्त कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर श्री दसम ग्रथ में वर्णित श्री राम अवतार प्रसंगो से लाभान्वित होने की विनम्र अपील की है।
श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर द्वारा आयोजित शोभायात्रा में पिछले 21 वर्षों से श्री कलगीधर सत्संग मंडल झांकी का समावेश करता आ रहा है इस वर्ष ‘गुरु नानक देव जी व भाई बाला- मरदाना की झांकी’ आकर्षक विद्युत सजावट के साथ सम्मिलित की गई।