Loading...

सदर फ्लाईओवर : ट्रैफिक जाम से परेशान नागरिक


- पुलिया पर व नीचे भी लग रहा है ट्रैफिक जाम

- प्रशासन कब सुधारेगा अपनी गलती

नागपुर। सदर की ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए सदर फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था। लेकिन ट्रैफिक की समस्या कई गुना बढ़ गई है।  जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे जाम हो गया। जिससे कामठी की ओर जानने वाले लोग रास्ता नहीं समझ पा रहे हैं। आए दिन यहां पुलिया पर तथा पुलिया के नीचे ट्रैफिक जाम आम बात हो गई हैं। 


इस समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता व योग थेरेपिस्ट डा. प्रवीण डबली ने 2022 में ऑनलाइन निवेदन देकर प्रशासन के ध्यान में लाया तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इसका संज्ञान लेते हुए माना था की इस पुलिया की डिजाइन में गलती हुई है। इसे सुधारा जाएगा।  लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही होती दिखाई नहीं दे रही है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आखिर प्रशासन कब अपनी गलती को सुधार कर यहां की ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करेगा।


डॉ प्रवीण डबली ने बताया कि सदर फ्लाईओवर को एल आय सी चौक पर उतारने संदर्भ में प्रशासन से पहले ही मांग की गई है। भोपाल, कलमेश्वर, छिंदवाड़ा की ओर जाने वाला अधिकांश ट्रैफिक वर्तमान में सदर फ्लाईओवर से होकर गुजर जाने के कारण सदर, छावनी, मंगलवारी आदि की ट्रैफिक समस्या हल नहीं हुई है। लेकिन फ्लाईओवर की गलत डिजाइन की वजह से सदर में ट्रैफिक जाम की समस्या  बढ़ गई है।

इसी तरह एलआईसी चौक से आटोमोटिव चौक तक बने फ्लाईओवर के कारण  जबलपुर, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली बसों तथा रामटेक, मनसर आदि क्षेत्र में जाने वाले वाहनों को परेशानी से छुटकारा मिल गया। किंतु सदर फ्लाईओवर के कारण कामठी रोड फ्लाईओवर पर चढ़ने का मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
यदि सदर फ्लाईओवर में सुधार होता है तो न केवल राष्ट्रीय महामार्ग खुल जाएगा, बल्कि एलआईसी चौक फ्लाईओवर पर चढ़ने का मार्ग भी खुला हो जाएगा।

ज्ञात होगी कामठी  रोड पर जाने वाली सभी बसों को सदर होते हुए मंगलवारी पुल से होकर जाना पड़ता है। इसी तरह अन्य लोगों को भी इसी मार्ग से आवाजाही करनी पड़ती है। जिससे सदर में पुनः  ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई है। वर्तमान में यदि एलआईसी चौक पहुंचना हो तो रिजर्व बैंक से लिबर्टी टॉकीज होते हुए यूटर्न लेकर ही एलआईसी चौक पहुंचना पड़ता है। उसके बाद किंग्सवे पर जाया जा सकता है ।

यदि सदर फ्लाईओवर में सुधार हुआ तो कोराड़ी रोड और गिट्टी खदान चौक की ओर से पुल पर से होकर आ रहे हैं वह सीधे एलआईसी चौक पर उतरेंगे। जिससे मेट्रो स्टेशन के नीचे ट्रैफिक जाम नहीं होगा। इस तरह रिजर्व बैंक चौक से कोराडी रोड या गिट्टी खदान की ओर तथा राष्ट्रीय महामार्ग खुल जाने के कारण कामठी रोड पर सीधा आवागमन हो सकेगा। यहां तक की सदर फ्लाईओवर होकर किंग्सवे मार्ग पर भी वहां सीधे जा सकेंगे ।

बिजली दफ्तर व मेट्रो स्टेशन जाने में दिक्कत

बिजली ऑफिस व मेट्रो स्टेशन पुलिया के नीचे होने के कारण तथा नागपुर-कामठी की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर सदर की ओर मोड़ दिया गया। एन आईटी चौक पर बस स्टॉप होने के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है। कामठी को जाने वाला व्यक्ति रास्ता नहीं समझ पाता और वह सदर पुलिया पर चढ़ जाता है। नीचे से जाता भी है तो उसे समझ नहीं आता कि कहां से मुड़ना है। आखिर यू टर्न लेने पर ट्रैफिक पुलिया पर फंस जाता है। 
सदर फ्लाईओवर के कस्तूरचंद पार्क छोर पर एमईसीबी दफ्तर है। इस दफ्तर में जाने के लिए भी एलआईसी चौक से गलत दिशा से सड़क पर आना पड़ता है। इतना ही नहीं मेट्रो स्टेशन जाने के लिए भी सड़क की विपरीत दिशा से आना पड़ता है। जो राहगीरों के लिए खतरनाक है।

राम झूला की भी गलती सुधारी

डा. प्रवीण डबली ने बताया कि ट्रैफिक की समस्या से निजात पाना हो तो सदर फ्लावर को एलआईसी चौक पर उतरना पड़ेगा। ताकि ट्रैफिक एलआईसी चौक से किसी भी दिशा में जा सकेगा। भले ही मेट्रो स्टेशन से फ्लाईओवर पर जाने की व्यवस्था हो तभी कामठी नेशनल हाईवे को भी खोला जा सकेगा। 

ज्ञात हो की राम झूला निर्माण में भी गलती हुई और अब उसे सुधार कर नहीं व्यवस्था की गई। स्टेशन की ओर से आने वालों को एलआईसी चौक पर तथा आरबीआई चौक पर उतरने की सुविधा प्रदान की गई। इस तरह सदर फ्लाईओवर पर से उतरने की व्यवस्था एलआईसी चौक पर की जा सकती है। जिसके बाद इस फ्लाईओवर का सही उपयोग हो सकेगा।

एनआईटी बिल्डिंग बनी रोड़ा

इस फ्लाईओवर की डिजाइन के बारे में जानकार आरोप लगा रहे हैं कि एनआईटी बिल्डिंग को बचाने के लिए इस पुलिया की डिजाइन बदली गई। अगर एनआईटी बिल्डिंग की जमीन ले ली जाती तो सदर फ्लाईओवर एलआईसी चौक पर उतारा जा सकता था। और नेशनल हाईवे को जाम करने की जरूरत ही नहीं है।


वसूली कर रही ट्रैफिक पुलिस

सदर फ्लाईओवर के कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे ट्रैफिक पुलिस ने वसूली अड्डा बना रखा है। अगर इस फ्लाईओवर की व्यवस्था सही है तो ट्रैफिक पुलिस का क्या काम? लेकिन यहां राहगीरों को सड़क को लेकर भ्रम होने के कारण यहां ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं।

इससे साबित होता है कि इस पुलिया के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या जस की तस बनी हुई है। कहीं न कहीं डिजाइन की त्रुटि आम नागरिकों के लिए परेशानी बनी हुई है।

डॉ. प्रवीण डबली 
वरिष्ठ पत्रकार 
9422125656
समाचार 6205407302135106568
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list