Loading...

कवियों ने बिखेरे हाइकू के रंग


हाइकू संध्या का ऑनलाइन आयोजन 

नागपुर। इंटरनेशनल हाइकू पोएट्री डे 17 अप्रैल के अवसर पर ग्लोबल जर्नलिस्ट एसोएिशन की ओर से हमारे हाइकू नाम का  एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें अलग - अलग जगहों से शामिल हुए हाइकूकारों ने ईश्वर, प्रकृति, प्रेम, जीवन, देशभक्ति और रिश्ते  आदि विषयों पर एक से बढ़कर एक स्वरचित हाइकू पेश किए. 

ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश कन्हैयालाल भैया ने अपने हाइकू सुनाए और समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया. कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्पेन्द्र फाल्गुन ने भी कुछ हाइकू प्रस्तुत किए और अपने  अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि हाइकू काव्य की एक ऐसी विधा है, जिसमें बहुत सरल सी लगने वाली बात को भी सुंदरता के साथ अभिव्यक्ति दी जा सकती है, और बहुत गहरी बात को भी. 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवयित्री, लेखिका व प्रकाशक रीमा चड्ढा ने किया और कार्यक्रम का संयोजन लेखिका, हाइकू विषेषज्ञा व हाइकूकार उषा अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम का परिचय एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने दिया और आभार प्रदर्शन संगठन सचिव प्रा. सूरज तेलंग द्वारा किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने श्रीमती रीमा चड्ढा व श्रीमती उषा अग्रवाल का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया. 

 इस कार्यक्रम में शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र से जुड़े डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने अपने हाइकू प्रस्तुत किए. इनमें डॉ. किंजल ईलेश मेहता, शगुफ्ता यासमीन काजी, कमलेश चौरसिया, सुषमा अग्रवाल, पूनम मिश्रा, मधु सिंधी, रमेश यादव, मधु पाटोदिया, डॉ. अनीता वानखेडे, वंदना सहाय, पायल जायसवाल, नीलम शुक्ला आदि की प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में दीपशिखा अग्रवाल, भूमिजा अग्रवाल, अनिल शर्मा, लक्ष्मी साहू आदि भी प्रमुखता से उपस्थित थे.
समाचार 2405074727012826722
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list