पूर्व सांसद जतिराम बर्वे की जीरो माइल परिसर में मनाई जयंती
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_461.html
नागपुर। रामटेक के पूर्व सांसद व स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय जतिराम बर्वे की जयंती आदिवासी ढिवर समाज संगठन, ढिवर समाज महिला संघटना की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश शिवरकर के नेतृत्व में मनाई गई। जयंती समारोह में भारतीय भोई विकास मंडल के महासचिव दिलीप मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए दिलीप मेश्राम ने कहा कि सरकार ने जीरो माइल स्थित जमीन यह कहते हुए अधिग्रहित की थी कि इसकी जरूरत मेट्रो सौंदर्य करण के लिए पड़ेगी, लेकिन बाद में मेट्रो विभाग ने कहा कि यह जगह उनके किसी काम की नहीं है और इसे जिसकी है उसे वापस दे दी जाए पर ऐसा नहीं हुआ। इस संदर्भ में समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर उनसे जमीन समाज को वापस दिलाने का निवेदन दिया।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखा और समाज को न्याय दिलाने की बात कही। पर समय बिताता गया और कोई हल नहीं निकला इस जगह को लेकर आज भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हमें इसके लिए संघर्ष करने की बहुत ज्यादा जरूरत है।
समाजसेवी सुरेश शिवरकर ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें आर पार की लड़ाई लड़नी होगी। हमने इस जगह को वापस पाने के लिए बहुत से आंदोलन, धरना-प्रदर्शन उपोषण आदि किया है। लेकिन हाथ कुछ नहीं आया। अब पूरे समाज को एक साथ आकर तीव्र आंदोलन करना होगा।
कार्यक्रम में प्रभाकर मांढरे, वनिता नगरे, दुर्गा शिवरकर, नंदा शिवरकर, रश्मि नान्हेें, फागो उके, मनोज नगरे, गणेश मोहनकर, बालू डायरे, युवराज नागपुरे आदि ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में राजकुमार कर्णेके, अशोक भोयर, गोविंद डायरे धनराज कर्णेके, राजेंद्र नान्हें, मनोज नान्हें, मनोहर भोयर, प्रमोद बावने, अशोक भोयर आदि उपस्थित थे।