पृथ्वी को सुंदर रखने का प्रयास हम सबको करना चाहिए : एडविन रुफस डेविड
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_43.html
उभरते सितारे मे 'पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी'
नागपुर। खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है, शारीरिक और मानसिक व्यायाम के लिए। लेकिन, आजकल खेल के मैदान ही बहुत कम बचे हैं। प्रगतिशीलता की दौड़ में वृक्षों को काट कर पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया गया है। पहले हमारे नागपुर शहर में अनेकों प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां हमें नज़र आती थी। लेकिन, अब दिखाई नहीं देते। जिसमें कौव्वे और गौरय्या भी कम हो गये। मोबाइल टावर के रेडिएशन 4G, 5G और 6G के कारण पक्षियों पर बहुत खतरा मंडराता रहा। मनुष्य ने विकास के नाम पर पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमारा प्लेनेट, हमारा ग्रह, इस पृथ्वी को बहुत सुंदर रखने का प्रयास हम सबको करना चाहिए। यह विचार एडविन रुफस डेविड ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखा।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी' के अंतर्गत ज्ञानवर्धक, मनोरंजन और संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बिजनेस मैनेजर और राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी श्री. एडविन रुफस डेविड जी उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी और सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने स्वागत वस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह देकर किया। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, संयोजक युवराज चौधरी ने पर्यावरण पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी को उदाहरण के साथ समझाया । इस अवसर पर विशेष रूप से पदमा इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका श्रीमती नीरजा शंभरकर जी उपस्थित थी।
तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने गीतों और नृत्य से सबका मन जीत लिया। जिसमें, राध्या भरानी ने सुंदर कीबोर्ड वादन किया। प्रिंस पवन निहिटे, आदर्श कानफाड़े, पंक्ति एखरकर, आरव मून, सिद्धार्थ निकम, मृगेश मालवीय, रेहांश पगारे, देवांशी पटनायक के सुंदर डांस के साथ साथ हिरण्या चरडे के शास्त्रीय नृत्य ने सबका दिल जीत लिया। गौरव हासानी, देवांशी पटनायक, राम बागल, आराध्या साहू, कोशिका बर्वे, और रिया डेविड ने शानदार गीत की प्रस्तुति दी।
बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ सोनल एडव्हिन डेविड, कृष्णा कपूर, दीपक भावे, हितेन हासानी, अस्मिता निकम, पवन निखिते, कंचन भरानी, सारा डेविड, अंजलि मरस्कोले, विशाल मालविया, दिप्ती योगेश चरडे और देवस्मिता पटनायक आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। एवं, उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।