सिंधी बोली घर घर पहुंचाएंगे : प्रताप मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_41.html
सिंधी समाज ने सिंधी भाषा दिवस मनाया
नागपुर। सिंधी समाज के लिए 10, अप्रैल आज का दिन यादगार और ऐतिहासिक है क्यों कि आज के दिन 10 अप्रैल 1967 के दिन संसद में सिंधी भाषा को संविधान के 8 वे अनुच्छेद में शामिल किया गया।
तब से पूरे देश विदेश में 10 अप्रैल को हर्षोल्लास से देश विदेश में सिंधी भाषा दिवस मनाया जाता है। पूरे विश्व की एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की महाराष्ट्र महिला टीम द्वारा आज संत कंवराराम धर्मशाला में हर्षोल्लास से सिंधी भाषा दिवस मनाया गया।
अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया उनकी टीम ने सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में एक चर्चा का आयोजन किया और यह संकल्प किया कि जिन सिंधी घरों में सिंधी बोली नहीं बोली जाती उनको जागरूक बनाया जाएगा और बच्चों को सिंधी में बात करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न सिंधी खाद्यों के विशेष दिनों में प्रचार प्रसार किया जाएगा, विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन किया जाएगा।
डॉ भागेश्वरी खेमचंदानी ने बताया कि सिंधी बोली सीखने के लिए इंटरनेट से क्लासेस ली जाएगी, विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सुनीता जेसवानी ने बताया कि आज 10 अप्रैल को आई एस एस एस के संस्थापक इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के नेतृत्व में सिंधी भाषा दिवस पूरे देश विदेश में सभी टीमों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन आई एस एस एस महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव सुनीता जेसवानी उपाध्यक्ष सर्व, रश्मी मोहनानी, सरिता अमरनानी, अनिता नागवानी, गीता चावला, सपना बत्रा सचिव सर्व हेमा खुबनानी, कंचन मुल्तानी, विमला रावलानी, पूनम काकवानी, हर्षा गेहानी, शालिनी कल्याणी रेखा विश्नानी और विधि ग्वालानी ने किया। अंत में सभी ने संकल्प किया कि सिंधी बोली घर घर में पहुंचाएंगे आपस में सभी सिंधी में बात करेंगे, बच्चों से घर में सिंधी में बात करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने किया। आभार प्रदर्शन सुनीता जेसवानी, रश्मि मोहनानी ने किया।