बाल विकास के लिए पढ़ाई के साथ सहगामी क्रियाएं खेलकूद परमावश्यक
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_40.html?m=0
बालोद्यान का उद्घाटन
नागपुर। सिंधी हिंदी हायस्कूल एवं एस. एच. वी. एस. इंग्लिश कॉन्व्हेंट स्कूल खामला की ओर से शाला के प्रांगण में बालोद्यान का शुभारंभ सिंधी हिंदी विद्या समिती के पदाधिकारीयों के करकमलों द्वारा किया गया। वक्ताओं के मार्गदर्शन का सार था कि बालक के सर्वांगीण विकास के लिए जितना पुस्तकीय ज्ञान आवश्यक है, उतना ही सहगामी क्रियाओं का भी होना आवश्यक है और उनमें से बालको का खेलना प्रमुख है। बालको के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए झुले, घसरपटी, सी सॉ इन खेल साधनो द्वारा बालोद्यान निर्मित किया गया।
इस शुभ अवसर पर सिंधी हिंदी विद्या समिती के अध्यक्ष डॉ. आय. पी. केसवानी, समिती के सभापती डॉ. विंकी रुघवानी तथा महासचिव नीरज बाखरू उपस्थित थे। इन महानुभवों के शुभ हस्ते उद्यान उद्घाटित किया गया। शाला की प्राचार्या लक्ष्मी मोझरकर, पर्यवेक्षिका वनश्री चिलकापुरे इनकी उपस्थिती रही| शाला की वरिष्ठ शिक्षिका कोमल गुरुनानी ने सेवानिवृत्ती के उपलक्ष में शाला को ये खेल साधन भेट दिये है। कार्यक्रम के सफलतार्थ एस. एच. वी. एस. इंग्लिश कॉन्व्हेंट स्कूल के सभी शिक्षको का तथा शिक्षकेतर कर्मचारीयों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।