परवाना मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एम्बुलेंस समर्पण
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_39.html
नागपुर। आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज असोसिअशन के संस्थापक एच एल परवाना का मृत्यु दिन है। उनके 50वें मृत्यु दिवस पर नागपुर स्थित परवाना भवन, किंग्सवे, में एक सादे समारोह में परवाना मेमोरियल ट्रस्ट ने एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की शुरुवात में परवाना ट्रस्ट के ट्रस्टीज, डी.एस.बुचे, सुरेश बोभाटे एवं रामकुमार गुप्ता ने कॉम. परवाना के फोटो को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ट्रस्टीज मोहन शर्मा, बी एन जे शर्मा, जयवंत गुरवे, राम नेरकर एवं डॉ. युगल रायलू उपस्थित थे।
इसके पश्चात बी एन जे शर्मा ने बताया की कॉम. परवाना की स्मृति में ट्रस्ट की तरफ से एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस क्रीम्स - किंग्सवे अस्पताल को दिया जा रहा है। ट्रस्ट की तरफ से ज्येष्ठ ट्रस्टी मोहन शर्मा ने क्रीम्स किंग्सवे अस्पताल के प्रमुख डॉ. तुषार गावद को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी।
अम्बुलांस हस्तांतरण के बाद कॉम. तारकेश्वर चक्रवर्ती स्मृति सभागृह में कॉम. परवाना स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन शर्मा ने की मैनेजिंग ट्रस्टी डी एस बुचे ने प्रस्ताविक भाषण दिया और बताया की ट्रस्ट हमेशा लोक कल्याण के कार्यक्रम करता आया है। उन्होंने प्रमुख अतिथी और वक्ता सुरेश बोभाटे का परिचय भी करवाया।
अपने अभ्यासपूर्ण भाषण में सुरेश बोभाटे ने कॉम. परवाना के संपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की कॉम. परवाना जैसे लोगों के त्याग और संघर्ष की वजह से ही बैंक कर्मचारियों को आज की सुविधा और सुरक्षा मिल रही है। नयी पीढी ने इस सत्य को जानना चाहिए की संघर्ष से ही विजय मिलती है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मोहन शर्मा ने युवा पीढी से अपील की, की वें अपने अपने यूनियन के इतिहास को जाने आज फिर सभी क्षेत्रों के कामगारों के समक्ष नयी चुनौतियां आ रहे है। अपनी एकता एवं संघर्ष के साथ ही इनका सामना संभव है, उन्होंने कहा। आभार रामकुमार गुप्ता ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉम.जयवंत गुरवे एवं उनकी टीम ने अथक प्रयास किए।