माफसू में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती मनाई
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_37.html?m=0
नागपुर। भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर कास्ट्राईब महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ (नागपुर शाखा) द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय नागपुर, विश्वविद्यालय के वाहनकक्ष तथा विस्तार शिक्षा निदेशालय, शेतकरी भवन परिसर, तेलंखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पूर्णाकृती तैलचित्र एवं प्रतिमा पर डॉ. शिरीष उपाध्ये (संचालक, शिक्षा एवं पशुविज्ञान शाखा के अधिष्ठाता) द्वारा पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. नितिन कुरकुरे (निदेशक अनुसंधान), डॉ. अनिल भिकाने (निदेशक विस्तार शिक्षा), डॉ. सचिन बोंडे (अधिष्ठाता निम्न शिक्षा), श्रीमती. मनीषा शेंडे (नियंत्रक, वित्त व लेखा), श्री. सुनील गावंडे (यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन), डॉ. भूषण रामटेके (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. अजय गावंडे (उप कुलसचिव आस्थापना), डॉ. जितेंद्र वाघाये (उपकुलसचिव शिक्षा), तांत्रिक अधिकारी डॉ. अतुल ढोक , डॉ. महेश जावले, डॉ. गिरधर शेंडे, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. अर्चना पाटिल, इंजि. प्रमोद तायडे, रामराव किर्तने (सहायक नियंत्रक), जालींधर गजभारे, जीतेन्द्र हातमोडे, विशाल पिल्लारे, विनोद बनकर, नीरज कुरलकर, संतोष बंसोड़, कपिल देवपुजारी, अविनाश इंगले, डॉ. प्रज्ञेय ताकसांडे [तांत्रिक अधिकारी एवं अध्यक्ष, माफसू कास्ट्राईब कर्मचारी संघ (नागपुर शाखा)], प्रवीण बागड़े [उपाध्यक्ष, माफसू कास्ट्राईब कर्मचारी संघ (नागपुर शाखा)] साथ ही विस्तार विभाग के श्री अतुल जाधव, राजेश गहलोद, स्वप्निल दाते एवं बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।