स्व.देवकीबाई बंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में हैंडराइटिंग ट्रेनिंग सत्र का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_36.html
हिंगणा/नागपुर। देवकीबाई बंग इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा हाल ही में अपने शिक्षकों के लिए हैंडराइटिंग ट्रेनिंग सत्र संस्था के उपाध्यक्षा श्रीमती अरुणा महेश बंग अध्यक्षता मे संपन्न हुवा। यह सत्र प्रसिद्ध हैंडराइटिंग विशेषज्ञ श्रीमती अंकिता जाजू द्वारा संचालित किया गया, जिसमें सिंपल और कर्सिव लेखन की बुनियादी बातों पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अंग्रेजी वर्णमाला, शब्दों और अनुच्छेदों को सही व स्पष्ट तरीके से लिखने की तकनीक सिखाई गई। साथ ही, बच्चों की सूक्ष्म मोटर क्षमताओं (Fine Motor Skills) और मस्तिष्क विकास (Brain Development) के लिए कई अभ्यास कराए गए।
इस सत्र में आत्म- सम्मान को बढ़ाने हेतु सेल्फ लव मंत्र और आभार लेखन (Gratitude Writing) के महत्व को भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। शिक्षकों ने इस सत्र को अत्यंत लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य नितीन तुपेकर एवं सभी शिक्षकों ने भाग लिया।विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्रशिक्षण प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों की नींव को और भी सशक्त बनाएगा।