दिल्ली के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करवाएंगे : एड. चंद्रकुमार वलेजा
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_348.html
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की समीक्षा बैठक संपन्न
नागपुर। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन 31 मई को नई दिल्ली में होने जा रहा है उसकी समीक्षा बैठक का आयोजन रवि भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रकुमार वलेजा ने की। जबकि नागपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अतुल पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इसी तरह नागपुर डिस्टिक कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. रोशन बागडे, पूर्व अध्यक्ष एड. कमल सतुजा और पूर्व सचिव एड. देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में कुछ प्रस्ताव पारित करवाने पर सर्वसम्मति से हामी भरी गई। जिस पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट मुख्य रूप से शामिल है।
बैठक को संबोधित करते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. अतुल पांडे ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना सिर्फ एडवोकेट्स की आवश्यकता ही नहीं है तो समय की मांग है और इसके लिए हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार है, कुछ समय पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में बातचीत की तो मुख्यमंत्री फडणवीस ने उचित कदम उठाने का आश्वासन उन्हें दिया था।
डीबीए के अध्यक्ष एड. रोशन बागडे ने इस अवसर पर कहा कि मंच कि इस मांग के साथ डीबीए कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है और इसके लिए हम कुछ भी करने तैयार हैं। मंच के प्रदेश अध्यक्ष विलास राउत ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की पैरवी करते हुए इसे तुरंत लागू करने की मांग की।
पूर्व अध्यक्ष कमल सतुजा ने भी प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को दोहराया। मंच के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य महाराष्ट्र -तेलंगाना प्रभारी और दिल्ली सह प्रभारी व नागपुर जिला अध्यक्ष एड. छत्रपति शर्मा ने इस अवसर पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित अन्य आठ मांगों को रखते हुए उनकी पूर्ति करवाने की मांग की।
कार्यक्रम में मंच की सदस्य गौतमी नारनवरे को नियुक्ति पत्र देकर मंच की गरिमामई जिम्मेदारी प्रदान की गई। संचालन एड. मृणाल मोरे और एड. चंद्रशेखर राउत ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंच की सदस्य उपस्थित थे।