डॉ. बी. के. शर्मा को इंदौर में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा अवॉर्ड’ से किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_30.html?m=0
नागपुर। इंदौर में आयोजित डॉ. एस. के. मुखर्जी स्मृति राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा अवॉर्ड समारोह 2025 में डॉ. बी. के. शर्मा को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सत्कार कला केंद्र द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में आयोजित किया गया था।
डॉ. बी. के. शर्मा पिछले 40 वर्षों से नागपुर स्थित आरएसटी कैंसर अस्पताल में सामाजिक उद्देश्य से निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कैंसर रोगियों की देखभाल, परामर्श और उपचार के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। उनके कार्य ने न केवल चिकित्सा सेवा को एक नई ऊंचाई दी है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा दिया है।
इस सम्मानजनक अवसर पर डॉ. गोविंद वर्मा, डॉ. उदय बोधनकर, डॉ. मंजूषा गिरी, डॉ. राजेश सावरबांधे, डॉ. मुकुंद गनेरिवाल, डॉ. सचिन गाथे, डॉ. विपिन दहाने, डॉ. गोविंद टोंडलवार, डॉ. जय छांगाणी, श्री अशोक कृपलानी, श्री अनिल मालवीय, श्री अरविंद धवड़, डॉ. करतार सिंह, डॉ. विकास धानोरकर और डॉ. रेवू शिवकला, डॉ. शंकर खोबरागड़े, डॉ. विवेक टोंबरे, डॉ. अपर्णा टोंबरे एवं डॉ. आनंद शर्मा ने डॉ. बी. के. शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं। इस वर्ष समारोह में कुल 19 चिकित्सकों को उनके विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।