Loading...

दो दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को उद्यमिता के लिए किया प्रेरित


नागपुर। एल.ए. डी. एवं श्रीमती आर. पी. महिला महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय फ्लोर क्लिनर कार्यशाला का आयोजन किया गया। रसायनशास्त्र विभाग द्वारा केमिकल  सोसाइटी ‘स्पेक्ट्रम’ के तत्वावधान में आयोजित फ्लोर क्लीनर पर दो दिवसीय कार्यशाला 7 और 8 अप्रैल 2025 को बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए रसायनशास्त्र  विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. श्रीमती चारिता पाटील और वैशाली गडे की देखरेख में आयोजित की गई। 


कार्यशाला की  संयोजक कु. रुनाली कुमरे और सहसंयोजक कु. शुभांगी खापेकर का कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान था। इस कार्यशाला में लगभग 26 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं द्वारा कुल 75 लीटर फ्लोर क्लीनर तैयार  किया गया। इस कार्यशाला मे  विशेषज्ञ के तौर पर महाविद्यालय के  कॉस्मेटिक प्रौद्योगिकी विभाग प्रमुख, डॉ. सोनल धाबेकर को आमंत्रित किया गया था।

महाविद्यालय के शंकर नगर परिसर की उप-प्राचार्या डॉ. ऋता धर्माधिकारी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और छात्रों को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में कनिष्ठ महाविद्यालय की उप-प्राचार्या,  श्रीमती अर्चना लिहितकर, पर्यवेक्षक श्रीमती सविता अनवाने तथा विज्ञान विभाग कि पर्यवेक्षक वैजंती असोलकर ने उद्यमिता विकास पे विद्यार्थियो को मार्गदर्शन किया।

कार्यशाला के पहले दिन की गतिविधियों में लागत प्रभावी कच्चे माल का अध्ययन, उत्पाद की तैयारी, इसकी पैकेजिंग और लेबलिंग की गई। डॉ. सोनल धाबेकर ने प्रक्रिया के पीछे के रसायनशास्त्र को समझाया। उन्होंने उत्पादन को प्रभावी और आकर्षक बनाने के लिए कच्चे माल में कुछ विकल्प भी सुझाए। मार्केटिंग रणनीति की व्याख्या करते हुए, उन्होंने छोटे पैमाने के व्यवसाय में भी लाभ और स्थिरता प्राप्त  करने के लिए कच्चे माल से लेकर लागत और विपणन तक सभी चर को बिंदुवार समझाया। 

कार्यशाला के दूसरे दिन तैयार उत्पाद को महाविद्यालय परिसर में बिक्री के लिए रखा गया था। स्टॉल का उद्घाटन एल.ए.डी एवं श्रीमती आर.पी. महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक ने किया। छात्राओं ने सभी आगंतुकों को उत्पाद की  प्रभावशीलता के बारे में बताया। जरमो बॅन नामक तैयार किये गये उत्पादन कि सौ प्रतिशत बिक्री हुई। मुस्कान पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया और संसाधन व्यक्ति का परिचय दिया और तृप्ती मडावी ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों, विभाग के शिक्षक और गैर- शिक्षक कर्मचारियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।
समाचार 7760298620433178658
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list