कैसे व्यतीत होगा इस बार का ग्रीष्म अवकाश पर रखे अपने अपने विचार


नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अभिनंदन मंच (ज्येष्ठ नागरिकों का सम्मान) के अंतर्गत ‘कैसे व्यतीत होगा इस बार का ग्रीष्म अवकाश पर  रखें अपने-अपने विचार’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता बसंत कुमार शुक्ला सचिव भारतीय यात्री केन्द्र  पूर्व झोनल सदस्य भारतीय रेल, नागपुर ने की। मंच पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिता शुक्ला भी मौजूद थीं। अतिथियों का स्वागत विजय तिवारी  व माधुरी मिश्रा ने किया। 

बसंत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि, किसी भी कार्यक्रम  में जाने के  सबसे पहले  अपने  स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना होगा. यदि हम स्वस्थ रहेंगे है तो मस्त रहेगे. भ्रमण करने में भी हमारा मन लगेगा. उसके बाद हम अपने बजट के अनुसार  ही किसी भी स्थान का चुनाव करे. हम ज्येष्ठ नागरिकों को तो अपने स्वास्थ्य के  अनुसार ही पेय  पदार्थ ग्रहण करना चाहिए जैसे नारियल का पानी, आम का पना, नींबू शरबत, बेल का शर्बत का इस्तेमाल करेंगे. इससे  हमारी सेहत भी ठीक रहेगी .ज्येष्ठ नागरिकों के लिए शिमला, नैनीताल, बद्रीनाथ, केदारनाथ इत्यादि स्थानों पर जाएं. यात्रा करते समय सूती कपड़े  पहन कर जाएंगे तो सुविधा रहेगी. यात्रा करने के पहले टिकट का आरक्षण अवश्य करवाए. किसी भी गंतव्य  स्थान पर जाते  समय साथ में खुद का पहचान पत्र जरूर रख लेना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डा. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया।  

सर्वप्रथम माया शर्मा ने कहा ग्रीष्म अवकाश के बारे में अपने परिवार के साथ ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाने  वाला कश्मीर जाएंगे .वहां के नैसर्गिक सौंदर्य का मजा लेंगे  वहां की वादियों में घूमेंगे. डा.संजय उत्तरवार  ने कहा अपने परिवार के साथ अमरनाथ यात्रा  जाए वहां का उन्होंने का पूरा वृत्तांत आंखों देखा हाल सुनाया. माधुरी मिश्रा ने कहा अपने परिवार के साथ विचार -विमर्श करने के बाद ही घूमने का स्थान तय करेंगे. किसी भी स्थान पर घूमने के लिए पैसा अतिआवश्यक है. अपने कम बजट के अनुसार पवित्र स्थान ऋषिकेश घूमने जाएंगे. विजय तिवारी ने अपने विचार साझा  किए उन्होंने कहा पहले  कहां जाना है. यह निश्चित करना है. अपने सीमित साधन के अनुसार ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के बाद ही उस स्थान का चुनाव करे. राजीव गायकवाड़ ने कहा सबसे पहले हम अपने मामा के गांव का कार्यक्रम बनाएंगे. वहां जाने में कम पैसा लगेगा.

कार्यक्रम में हेमलता मिश्र मानवी, पूनम जे.पाडिया, उषा बागड़े, सुरेश धुंडे, अरूण वैद्य, प्रमोद जैकवार ,डी.पी .भावे, अनिता गायकवाड़, विनायक चिंचोलकर ,हेमंत कुमार पांडेय, आर. सी.महता, एम.बी.चरन, डी.पी. वर्मा , मनीष जैन, जगदीश तिवारी, मोहन खन्ना, समीर पठान, राजेश प्रसाद, राहूल गुप्ता, की उपस्थिति रही.
समाचार 4085437554593863538
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list