अ.भा. अधिवक्ता मंच की समीक्षा बैठक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_23.html?m=0
परदेसी अध्यक्ष गौतमी नारनवरे सचिव नियुक्त
नागपुर/पारशिवनी। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की बैठक का विशेष आयोजन पारशिवनी कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं महाराष्ट्र-तेलंगाना प्रवेश सह प्रभारी अधि छत्रपति एच.शर्मा, मीडिया सह प्रभारी एड. प्रतीक गानोरकर, महिला प्रकोष्ठ विदर्भ सचिव अधिवक्ता गौतमी नारनवरे की विशेष उपस्थिति में किया गया।
इस बैठक में मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी अधिवक्ता मंजूषा गिरडकर और अधि ए. एम. देवले मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में मंच के सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की मंच के उद्देश्य अधिवक्ताओं के हित, कल्याण, सम्मान आदि विषयों पर चर्चा कर उन्होंने 31 मई 2025 को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पारशिवनि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. एस. परदेसी व ए. एम. देवले के हाथों विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए अधिवक्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए जिनमें अधिवक्ता गौतमी नारनवरे, एस एस परदेसी, मिलिंद कुमार पालीवाल, पीयूष सायरे, वैशाली टी चौधरी, महामाया रंगारी, शुभकुमार परदेसी, प्रवीण मनपे, पल्लवी मूलमुले, माधुरी उकंदे, प्रगति माहुलकर, मेधा कुशराम, समीक्षा भादे, अरुण महाजन आदि का समावेश है।