अग्रवाल समाज शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़े : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_22.html
महाराजा अग्रसेन गर्ल्स होस्टेल का भूमिपूजन तथा नूतनीकृत रविनगर अग्रसेन भवन का लोकार्पण सम्पन्न
नागपुर। मध्य भारत में अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन मंडल अब नागपुर में शिक्षा प्राप्त करने के लिये आनेवाली लड़कियों - महिलाओं के लिये लगभग सौ कमरों का सर्वसुविधा सम्पन्न होस्टेल का निर्माण करने जा रही है. रविनगर चौक, अमरावती रोड स्थित अग्रसेन भवन परिसर में 250 कन्या विद्यार्थियों के लिये बनाये जानेवाले ‘महाराजा अग्रसेन गर्ल्स होस्टेल’ का भूमिपूजन बुधवार सुबह सुप्रसिद्ध हल्दीराम उद्योग समूह के प्रमुख शिवकिशन अग्रवाल, धर्मपत्नी श्रीमती जमनादेवी अग्रवाल, ज्येष्ठ पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल, धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल के शुभ करकमलों से धार्मिक विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ.
प्रस्तावित गर्ल्स होस्टेल के लिये हल्दीराम परिवार की ओर से सात करोड़ रुपये का विशेष सहयोग श्री अग्रसेन मंडल को किया जायेगा जिसमें से 2 करोड़ 50 लाख का चेक भी समारोह में हल्दीराम परिवार की ओर से मंडल को प्रदान किया गया.
इसी समारोह में भव्य रूप से विस्तारित एवं नूतनीकृत श्री अग्रसेन भवन का लोकार्पण भी छत्तीसगढ़ के पूर्व वरिष्ठ मंत्री, रायपुर के लोकसभा सांसद, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के करकमलों से किया गया. समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में नागपुर मनपा की स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी - उद्योगपति अशोक गोयल (सोनू मोनू इंडस्ट्रीज), निलेश आरसी अग्रवाल (प्लास्टो इंडस्ट्रीज), तथा रामदेव अग्रवाल (आर. संदेश ग्रुप) उपस्थित थे. होस्टेल भूमिपूजन तथा भवन लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष, युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुये.
होस्टेल भूमिपूजन तथा भवन लोकार्पण समारोह के उद्घाटक वक्ता के रूप में ओजस्वी भाषण देते हुये सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नागपुर अग्रवाल समाज से बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कराने के लिये हर सुविधा उपलब्ध कराने, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा संस्थान खोलने, गरीबों के लिये स्वस्त सुलभ चिकित्सा हेतु अस्पताल खोलने तथा समाज के लिये अच्छे विशाल भवन बनाने का आह्वान किया. उन्होंने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों के पथ पर चलते हुये देश को सर्वोत्तम विकास में अपना श्रेष्ठतम योगदान प्रदान करने की अपील भी अग्रवाल समाज से की.
श्री अग्रवाल ने अग्रसेन मंडल के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि मण्डल द्वारा संचालित अग्रसेन छात्रावास में रहकर नागपुर में शिक्षा प्राप्त करनेवाले अनेक लोग आज ऊंचे मुकाम पर हैं तथा छात्रावास को याद करते हैं. श्री अग्रवाल ने अग्रसेन मंडल की भावी योजनाओं के लिये शुभकामनायें डेते हुये अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. समारोह में मुख्य अतिथिगणों ने भी समयोचित उद्गार व्यक्त किये. प्लास्टो उद्योग के निलेश अग्रवाल ने गर्ल्स होस्टेल के निर्माण के लिये एक करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा भी की.
समारोह में सभी अतिथियों का शानदार स्वागत किया गया. दानदाताओं का भी भावभीना सत्कार किया गया. सभी को मंडल की ओर से सुंदर स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये. मंडल के मंत्री रामानंद अग्रवाल ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का शब्द सुमनों से स्वागत अभिनंदन किया. मंडल के उपाध्यक्ष एवं समारोह के संयोजक संदीप बीजे अग्रवाल ने समारोह का सुसंचालन किया. कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया.
समारोह को सफल बनाने हेतु सर्वश्री शिवकिशन अग्रवाल (अध्यक्ष), रामानंद अग्रवाल (मंत्री), अनंतकुमार अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), संदीप अग्रवाल (उपाध्यक्ष ), संजय पचेरीवाला (सहमंत्री), अभय अग्रवाल (उपमंत्री गांधीबाग भवन), प्रमोद अग्रवाल (उपमंत्री रविनगर भवन), तथा कार्यकारिणी सदस्यगण एड. गुलाबचंद पचेरीवाला, शरद जाजोदिया, पवन भालोटिया, संदीप अग्रवाल, अशोक काहनोरिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कैलाश लिलडिय़ा, सुनिल चौधरी, सीए विजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील आर. अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, निर्माण मेहाडिया, ब्रिंदेश अग्रवाल, एड.भारतभुषण मेहाडिय़ा, श्रीमती शकुंतला अग्रवाल,श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, श्रीमती कविता अग्रवाल तथा अन्य सहयोगियों, कार्यकर्ताओं ने योगदान किया.