Loading...

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन


नागपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 7 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुदेव नगर में स्थित हनुमान मंदिर में किया गया।
इस शिविर में इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों द्वारा सरकारी योजना  के तहत जांच किया गया। सभी डॉक्टरों  का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। 

इस शिविर में दातों की देखभाल, pre cancerous and cancerous lesions और सावधानियां सभी लोगों को बताई गई और इसके साथ ही साथ सभी लोगों के दांतों को देखा गया और उन्हें यथायोग्य सलाह दी गई। उपस्थित बहनो और बच्चों‌ ने शिविर का भरपूर लाभ लिया और अपनी शंकाओं को प्रश्नों के माध्यम से डॉक्टर की टीम के द्वारा सुलझाया। दंत चिकित्सा विभाग की प्रमुख एवं प्रोफेसर डाक्टर तुलसी लोधी, डॉक्टर रजत बजाज, डा प्रणय चौहान, डॉ आजिंक्य वानखेडे, डॉ मधुवंटी बापट ,कुंदन मासूले प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिसमे लगभग 50 बहनो ने इस शिवीर का फायदा लिया।

मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी, जिला मंत्री सीमा वानखेड़े, जिला मंत्री मोना पुरोहित, जिला मंत्री अनीता पुरोहित, माधुरी मते, संगीता पेंडारी, निकीता चौधरी, सैनी मैडम, हेमा वानखेड़े, आरती मिश्रा आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं चेयरपर्सन अंबिका शर्मा ने यशस्वी रूप से शिविर लिये जाने पर प्रशंसा व्यक्त की।
समाचार 4495504776937447020
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list