ज्येष्ठ नागरिक संघ ने किया दत्तात्रय माटे का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_2.html
नागपुर। पांडे ले ऑउट ज्येष्ठ नागरिक संघ की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी दत्तात्रय माटे का सत्कार किया गया। संघ के डॉ. आमले, रविंद्र कुलकर्णी ने माटे को शॉल श्रीफल, स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रा. दत्तात्रय पंचखेड़े, मिलिंद निमदेव ने भी सत्कार के लिए अपने विचार प्रेक्षित किये। अपने सत्कार के उत्तर में सत्कारमूर्ति माटे ने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहेंगे।
प्रमुखता से रविंद्र जोशी, कावले, अनवने, चनै, मंदार पागे, किशोर जोशी, सतीश थोंबरे, डॉ. जैन, संजय पाठक, पिपलखोटे, किरण देशकर, अनिल देशकर उपस्थित थे। पांडे ले आउट की शाखा के सदस्यों की भी मौजूदगी रही। प्रो. ज्योति माटे ने सभी आभार व्यक्त किया।