मनाया पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_18.html
नागपुर। सिंधु युवा शक्ति सामाजिक व बहुउद्देशीय संस्था व द वारियस जिम जाग्रती कालोनी नारी रिंग रोड की ओर से हनुमान जन्मोत्सव धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया । संस्था के अध्यक्ष महेश बठेजा, सचिव राजेश धनवानी, जिम के संचालक संदीप जोरे के हस्ते पूजा अर्चना हुई। इस अवसर पर भक्तों ने पवनपुत्र के जयघोष किये।
महेश बठेजा, राजेश धनवानी, संदीप जोरे, राजु गुप्ता, दिनेश कटारिया, अनिकेत हिंगे, राजु शम्भरकर, प्रज्वल हाथमोड़े, देवेंदर सिंग, मोहन यादव, खितिज नंदेश्वर, शिवकुमार सिंग, तुषार खंडले, अमन यादव, अनंत सोमकुंवर, अशनिल टेम्बुरने, श्रेयस वासनिक, शशांक पेदराज, सुरेन चौधरी, राजु गुप्ता, रोमी गोड़बोले, हर्ष मनवानी, रितिक उडीवाडले, संजय मून, प्रवीण माटे, अभिनव शर्मा, अपर्ण पांडे, तन्मय साखरे, श्रीतीज चौधरी, शिवकुमार, निखिल गजभिए, सूरज जीभकाटे, लोकेश हुमने, हनी गोडबोले, आभिवेक उपाध्याय, रोशनी सिग्नापुरे, नीतू बोरकर, सीमा गुप्ता, संध्या वासनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।