Loading...

भजन संध्या में धार्मिक भक्ति गीतों की धूम


भक्तों ने लिया लंगर प्रसाद का लाभ

नागपुर। सिंधु युवा शक्ति की ओर से धार्मिक भजन संध्या व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ संस्था के सभी सदस्यों व साधु वासवानी नगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागरिकों द्वारा किया गया।

 दादा घनश्यामदास कुकरेजा, प्रमिला मथरानी, जीतु बेलानी, जय टेकचंदानी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर धार्मिक आयोजन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र कुकरेजा, संत दामोदर दास, दौलत कुंगवानी, मनीष आहूजा, पुरुषोत्तम रंगलानी, दिलीप नागवानी, नरेश पंजवानी, खैमराज दमाहे, सुरेंद्र यादव , जगदीश वंजानी, शैलेश जाभुलकर, कैलाश केवलरामानी उपस्थित थे। 

भजन संध्या में जस गायक बत्रा व अन्य कलाकारों ने ‘प्रेम से बोलो जय माता दी, ओ लाल मुहनजी, केसरी के लाल’ सहित भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों में भक्ति का संचार किया। पुज्य हेमु कालानी सिंधी पंचायत, आहुजा नगर सिंधी पंचायत, भलाई केंद्र के सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर धनवानी ने मंच संचालन घनश्याम लालवानी राजेश धनवानी ने किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में साधु वासवानी नगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागरिको व सिंधु युवा शक्ति के अध्यक्ष महेश बठेजा, हीरो मोटवानी, दिलिप धनवानी, गिरिश मंजानी, महिला सदस्यों मे भूमि चंदवानी, नेहा मोटवानी, भावना बठेजा का योगदान रहा।
समाचार 5922851050405744605
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list