जय श्रीराम जय वीर हनुमान से गुंजी खामला नगरी
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_15.html
सैकड़ो ने लिया महाप्रसाद का लाभ
नागपुर। पवनपुत्र वीर हनुमान जयंती के पावन उपलक्ष्य में सुबह से रात तक ‘जय जय श्री राम’ ‘अंजनीपुत्र हनुमान की जय’ से खामला नगरी गूंज उठी. भगवान हनुमानजी का सुबह धार्मिक मंत्रोच्चार से अभिषेक किया गया. खामला सिंधी कॉलोनी स्थित रामभक्त हनुमान मंदिर व शनिदेव मंदिर में हनुमान चालीसा सहित धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही.
विधायक संदीप जोशी, पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, अधि. उदय ढबले, रामभक्त हनुमान मंदिर कमेटी के पंजू तोतवानी, महेश उपदेव, रंजन कदम, की उपस्थिति में महाआरती हुई. महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. रात को भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया. हजारों भक्तों ने लंगर प्रसाद का आनंद लिया. धार्मिक आयोजनों के सफलतार्थ कमेटी के सुरेश गांधी, अधि. पुष्कर चंगानी, दिनेश रतनानी, राजू गंगवानी, विवेक लांजेवार, राहुल तोतवानी, राजन उबरगी, हरीश आसुदानी, दीपक तोतवानी, मनीष, आकाश, अजय, देव तोतवानी, संतोष चेतवानी, पंकज वरदानी, आशिष वरदानी,
लाला सोंधिया, लखन अटरे, साईराम मारीशेटटी, रोशन नानवानी, अजय पंजवानी, गगन वर्मा, नरेश डेबवानी, आशु नारायणी, सुनील हरवानी, अमित हरवानी, अमित गुरबानी, विक्की वाघमारे, योगेश, आशीष, कमल डेबवानी, ओमी शर्मा, नीरज वरदानी, रोशन चेतवानी, पंकु थदानी, सागर गंनवानी, आकाश रूपचंदानी, अतुल पंजवानी, विशाल पंजवानी, गौरव बुधरानी, मोनी सेवलानी, मोहित मंगतानी, कुणाल आसुदानी, कृष्णा भाग्या, पंकु नारायणी, गौरव पींजानी, हनी चंदवानी, गणेश जमनानी, लालू महानंदे, जतिन नारायणी, योगेश समन्द्रे, बादल चव्हाण, श्याम चौधरी, अमोल कांबले, लखन कांबले, अक्षय कांबले सहित समस्त सदस्य आयोजनों को सफल बनाने में योगदान दिया.