अस्तित्व फॉउंडेशन द्वारा हनुमान जन्मोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_13.html
नागपुर। महाबली हनुमान आज भी सारे संसार मे भगवान श्री रामजी के भक्त होने की वजह से भक्ती और शक्ती के प्रतीक एवं युवावो के प्रेरणा स्थान हैं. उनकी भक्ती के लिये हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे हर वर्ष की तरह अस्तित्व फॉउंडेशन द्वारा कुंदनलाल गुप्ता नगर मे हनुमान जन्मोत्सव बढेही धूमधाम से मनाया गया.
रंगोली और फुलो से सजावट कर महाबली पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी और नगरवासीयो को प्रसाद वितरण किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम अस्तित्व फॉउंडेशन की संचालिका और महिला मंडल अध्यक्षा सौं मंजू प्रकाश हेडाऊ के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ.
इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता विशाल बोकडे, हेमराज हेडाऊ, गणेश धकाते, गणेश हेडाऊ, आकाश पखाले, संजय हेडाऊ, कार्तिक निनावे, जयदेव हेडाऊ, मोहनीश, रुपकला गोखले, सोनु हेडाऊ, प्रीती, संगीता, कावेरी आदी का विशेष योगदान रहा.