Loading...

पंचवटी वृद्धाश्रम में गीत सौरभ संगीत अकादमी द्वारा आयोजित एकांकी नाटक संपन्न


नागपुर। रामनवमी उत्सव के अवसर पर गीत सौरभ संगीत अकादमी द्वारा दिघोरी स्थित पंचवटी वृद्धाश्रम में 'तू आशी जाली रहा' नामक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
'मेरे पल खिल गए', चाफा बोलना, भगवान प्रभु में नहीं है, यह प्रभु का मार्ग है, गहरा नीला आकाश, तुम कितने करीब हो, शुक्रतारा एक मंद हवा है, ज्योति कलश छलक रहा है, मैं अपनी विदाई कैसे ले सकता हूं, गगन सदन दीप्तिमान है, 


हल्की सी आवाज आई, ले जाऊं, चांद भर जाएगा, रजनी गंध फुल तुम्हारे जैसे 24 मराठी हिंदी गीत प्रकाश देशपांडे, मेधा हरिदास, रेखा शुक्ला, सुवर्णरेखा पाटिल, सुषमा माचवे, सरोज आंदनकर, मुकुंद घाटे, उज्ज्वला अंधारे, पद्मजा सिन्हा, जान्हवी हरिदास, सुचेता पडवलकर ने गाए और वरिष्ठ नागरिकों को सुनने का आनंद दिया। 


इसका निर्माण सुषमा माचवे ने किया तथा संगीत विजयराव बोरिकर ने तैयार किया। प्रोफेसर उज्ज्वला अंधारे ने वक्तव्य दिया. पंचवटी वृद्धाश्रम में भी राजकुमारी कैकेयी के बचपन पर आधारित एक प्रयोगात्मक एकांकी नाटक 'राजकुमारी प्रियकामा' भी प्रस्तुत किया गया। यह 14वां प्रयोग था. प्रो. उज्ज्वला अंधारे ने महारानी कैकेयी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने सहज सुंदर अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
समाचार 6070291156714351362
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list