विजयिनी सखी मंच ने चैत्र नवरात्र पर माँ जगदंबा की सामुहिक आरती की
https://www.zeromilepress.com/2025/04/blog-post_1.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक के अंतर्गत चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रथम दिवस पर कोराडी मंदिर स्थित श्री माँ जगदंबा के श्रीचरणों में विजयिनी सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में, एक जैसे केसरिया रंगों से सजे कलश से श्री माँ के श्रीचरणों में सामुहिक आरती एवं भजन अर्पित किये।
पूनम हिंदुस्तानी, एकता खत्री, रश्मी हरडे, मीना यादव, डॉ. अपर्णा झा, मीनू गुप्ता, शीला श्रीरसागर, ज्योति रेवतकर, सुनीता सिंह, रिता राऊत, ज्योति गावंडे, राजश्री वाघेला, हिना गजवानी, रूपल वाघेला, हिना वाघेला, महक नानवानी की विशेष रूप से उपस्थित रही। विजयिनी सुनीता अनेजा, दीप्ति चाचरा, सुनीता सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कोराडी मंदिर के सभी पदाधिकारियों का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।