महाराजा अग्रसेन गर्ल्स हॉस्टल का 9 अप्रैल को भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह


30000 स्क्वायर फ़ीट की विशाल भूमि पर सर्वसुविधायुक्त 6 मंजिला इमारत का होगा निर्माण

नागपुर। श्री अग्रसेन मंडल द्वारा एक और गौरवशाली निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा हैं। मध्य भारत के ह्रदय स्थल नागपुर जो कि शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनके उभरा है और कन्याओं को शिक्षा ग्रहण करने हेतु नागपुर आकर रहना पड़ता है और तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसके मद्देनजर श्री अग्रसेन मंडल नागपुर ने निर्णय लिया है कि नागपुर में सर्वसुविधायुक्त कन्या छात्रावास निर्माण कर समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान करने का कार्य हाथ में लिया। 


अग्रसेन मंडल, नागपुर द्वारा बनाए जाने वाला महाराराजा अग्रसेन गर्ल्स हॉस्टल, श्रीमती जमनादेवी शिवकिशन अग्रवाल (हल्दीराम) के विशेष सहयोग से का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह दिनांक 9 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से अग्रसेन भवन परिसर में श्रीमती जमनादेवी - शिवकिशन अग्रवाल (हल्दीराम) के करकमलों से होने जा रहा है अतिथिगण के रूप मे बृजमोहनजी अग्रवाल (भूतपूर्व वरिष्ठ मंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य एवं वर्तमान में रायपुर के लोकप्रिय लोकसभा सदस्य) श्री अशोकजी गोयल (सोनू-मोनू इंडस्ट्रीज) निलेश आर. सी. अग्रवाल (प्लास्टो इंडस्ट्रीज) रामदेवजी अग्रवाल (रम्मूभैया) (आर. संदेश समूह) की गरीमामय उपस्थिति में  संपन्न होने जा रहा है। 

मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल ने बताया कि कन्या छात्रावास हेतु उनके परिवार की और से विशाल धन राशि  दी जाएगी जिसकी घोषणा भी वे समारोह के दौरान करेंगे। मंडल के सचिव रामानंद अग्रवाल ने बताया कि तकरीबन 30000 स्क्वायर फ़ीट की विशाल भूमि पर सर्वसुविधायुक्त 6 मंजिला इमारत का निर्माण कर करीब 250 कन्याओं का विशाल छात्रवास का निर्माण किया जाएगा।कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब 18 करोड़ रुपये की परियोजना जमीन का मूल्य छोड़ कर है ।यह योजना समाज के बंधुओं के आर्थिक सहयोग से पूरी की जाएगी। इसी के साथ श्री अग्रसेन भवन रविनगर का विस्तारीकरण व नुतनिकरण कर अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण किया गया है जिसका भी लोकार्पण समारोह भी दिनांक 9 अप्रैल 2025 को 11 बजे आयोजित किया गया है।

विस्तारित तथा नूतनीकृत श्री अग्रसेन भवन, रविनगर का लोकार्पण बृजमोहनजी अग्रवाल (भूतपूर्व वरिष्ठ मंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य एवं वर्तमान में रायपुर के लोकप्रिय लोकसभा सदस्य) के करकमलों से अतिथिगण के रूप मे अशोक गोयल (सोनू- मोनू इंडस्ट्रीज) निलेश आर. सी. अग्रवाल (प्लास्टो इंडस्ट्रीज) रामदेवजी अग्रवाल (रम्मूभैया) (आर. संदेश समूह) की गरीमामय उपस्थिति में  संपन्न होने जा रहा है। रविनागर भवन के मंत्री प्रमोद अग्रवाल ने बताया की विस्तारित और नुतनिकृत अग्रसेन भवन में अब 54 वातानुकूलित रूम्स सभी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है उसी के साथ 3 वातानुकूलित हॉल और 2 एयर कूल्ड हॉल उपलब्ध हैं आंतरिक साज सज्जा भी बहुत शानदार की गई है। समाज के हर वर्ग के कार्यक्रमो के लिए यह उपलब्ध रहेंगा। 

सहमंत्री संजय पचेरिवाला ने बताया कि समाज के अग्र बन्धुओ ने विस्तारित कमरो के लिए दिल खोल कर सहायता दी है उन दानदाताओं को भी सम्मानित किया जायेगा। समारोह के संयोजक संदीप बी जे अग्रवाल ने बताया कि शिवकिसनजी अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूरी कार्यकारणी कार्य कर रही है पिछले 3 वर्षों में मंडल के कार्य में अपार प्रगति हुई है उनके दूरदृष्टि का लाभ पूरे समाज को मिल रहा है। भुमिपूजन और शिलान्यास समारोह व  विस्तारित नुतनिकृत भवन का लोकार्पण समारोह की तैयारी पूर्ण हो गई है सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद भोज की व्यवस्था भी की गई है। नागपुर के सभी अग्र बंधुओ को सादर आमंत्रित किया गया है। 

समारोह को सफल बनाने हेतु सर्वश्री शिवकिशन अग्रवाल अध्यक्ष, रामानंद अग्रवाल मंत्री, अनंतकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष (प्रथम) संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष (द्वितीय) संजय पचेरीवाला सहमंत्री, अभय अग्रवाल उपमंत्री (गांधीबाग भवन) प्रमोद अग्रवाल, उपमंत्री (रविनगर भवन), लक्ष्मीकांत अग्रवाल, उपमंत्री (छात्रावास) कार्यकारिणी सदस्य : सीए कैलाश जोगानी, एड. गुलाबचंद पचेरीवाला, शरद जाजोदिया, पवन भालोटिया, संदीप अग्रवाल, अशोक काहनोरिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कैलाश लिलडिय़ा, सुनिल चौधरी, सीए विजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील आर. अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, मनीष मेहाडिय़ा, निर्माण मेहाडिया, ब्रिंदेश अग्रवाल, एड.भारतभुषण मेहाडिय़ा, श्रीमती  शकुंतला अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती अंजु अग्रवाल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, श्रीमती कविता अग्रवाल आदि प्रयर्सरत है
समाचार 6787531420045585462
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list