Loading...

नागपुर के गायको ने लगातार 75 घंटे गाकर बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड


गुजरात का 1 दिन 29 घंटे का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नागपुर के गायको ने 4 दिन 75 घंटे गाकर नया विश्वविक्रम बनाया

नागपुर। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' इस  शीर्षक पर मनीष पाटील फाऊंडेशन के द्वारा वरिष्ठ कलाकारों का 4 दिवसीय संगीतमय विश्वविक्रम 19 अप्रैल से सुरू हुआ यह कार्यक्रम 22 अप्रैल तक  निरंतर 75 घंटे गाने गाकर विश्वविक्रम बनाया। 

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनॅशनल कन्व्हेंन्शन सेंटर, 3 माळा, ट्रेनिंग सेंटर, कामठी रोड, नागपूर यहा 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे सुरु हुआ यह रिकार्ड 22 अप्रैल दोपहर 2 बजे अलका वाघमारे, सतीश अलोणे ने 'ज्ञानसूर्य तू इस जगत का भीमराव महान' गाकर 75 घंटे निरंतर गाने का रिकार्ड बनाया। 

इसके पाहिले 2018 गुजरात में 1 दिन 29 घंटे का रिकॉर्ड बनाया था इस रिकार्ड को तोड़ते हुए नागपुर के गायको ने निरन्तर 4 दिन 75 घंटे गाकर नया विश्वविक्रम बनाया। कार्यक्रम की संकल्पना तथा आयोजक मनीष पाटील, सहआयोजक अलका वाघमारे, सतीश अलोणे का था।    

इस कार्यक्रम को विशेष सहयोग अ‍ॅड. भगवान लोणारे इनका मिला। कार्यक्रम में आयोजन समिती के सदस्य तथा गायक कलाकार अंजली डब्रासे, सुनयना खाडे, वामन सोमकुंवर, सुनील हिरेखन, अनिल धकाते, ज्योत्स्ना शेटे (अमरावती), प्रभुदास फन्दे (अमरावती), कल्पना नाईक (अमरावती), नंदिनी वरघाट (अमरावती), चंद्रकांत पोपट, रत्ना पाटील आदी ने कार्यक्रम सफल बनाने में बहोत महेनत ली। गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड म्युझिकल ग्रुप का विशेष सहकार्य रहा। इस कार्यक्रम की तांत्रिक बाजू जितू और इरफान और लाईव्ह का काम विनोद अग्रवाल ने संभाला। 

आज गायक अनिल तेलंग 'दिल का भंवर, 'जाने  बहार हुस्न तेरा, 'सुबह ना आये, कैलास रेड्डी 'ऐसे तो ना देखो, 'तेरे आंखो के सिवा, 'घुंगरू कि तरह' अनिमेश सुखदेवे 'मुसाफहीर हो यारो' जीवन के' अरुण नांदुरकर 'कहेना है कहेना है, 'प्रभा वनमारे  'मुझे तुम मिल गये, 'नालंदा इंदूरकर' परदे में रहेने दो, 'शशिकांत आटे, 'चांद मेरा दिल, 'अशोक बागुल, 'मै निकाला' एक से बढ़कर एक सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी।  
समाचार 5732554828819150791
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list