स्टेट स्केटिंग प्रतियोगिता का पुणे में 29 से 30 अप्रैल को आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/04/29-30.html
नागपुर/पुणे। इंटरनॅशनल स्केटिंग रिंग, विमान नगर, पुणे में 29 से 30 अप्रैल को युथ एंड स्पोर्ट्स डेव्हलपमेंट असोसिएशन इंडिया और युथ एंड स्पोर्ट्स डेव्हलपमेंट असोसिएशन महाराष्ट्र दोने के संयोग से स्टेट स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
इस प्रतियोगिता मे आयु 6 से आयु 19 तक है। प्रतियोगिता मे स्केटिंग टाईप प्रो इनलाईन, क्वार्ड, फॅन्सी इनलाईन होगा। प्रतियोगिता में अभिलाष कुमार और डॉ. विद्या दोनो के मार्गदर्शन में आयोजन हो रहा है। महाराष्ट्र के जादासे जादा स्केटर हिस्सा ले सकते है। यह प्रतियोगिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है यह डॉ. ऋषिकेश वालझाडे जानकारी दी है।