ऑप्थाल्मोलॉजिक सोसाइटी का 13 अप्रैल को पदग्रहण समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/04/13_10.html
डॉ. राहुल तिवारी अध्यक्ष तथा डॉ. कविता डांगरा की सचिव पद पर नियुक्ति
नागपुर। ऑप्थाल्मोलॉजिक सोसाइटी, नागपुर को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रविवार, 13 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11.15 बजे होटल सेंटर पॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में आयोजित नेत्र रोग सोसायटी, नागपुर 2025-26 के अध्यक्ष डॉ. राहुल तिवारी के पदस्थापन समारोह में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं।
मुख्य अतिथि - डॉ. ए. एस. अजीत बाबू मज्जी पूर्व अध्यक्ष AIOS और VRSI और मुख्य अतिथि - डॉ. ए.एस. शिरीष थोरात अध्यक्ष राज्य संघ और डॉ. प्रशांत बावनकुले अध्यक्ष AIOS-एआरसी डॉ. अनघा हूरुर नवनिर्वाचित राज्य संघ एवं सदस्य एआरसी पश्चिम क्षेत्रकी अनुग्रहपूर्ण उपस्थिति में पदारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा।
डॉ. कृष्णा भोजवानी अध्यक्ष ओएसएन 2024- 25 और डॉ. सौरभ मुंधड़ा माननीय सचिव ओएसएन 2024-25 ने सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपडेट करने का अवसर प्राप्त करें।
‘रेटिना इनसाइट’ नामक निरंतर वैद्यकीय शिक्षासत्र (सी.एम.ई. ) पदग्रहण समारोह के बाद आयोजित किया गया है।
ऑप्थाल्मोलॉजिक सोसाइटी, नागपुर 2025- 26 की कार्यकारी निकाय निम्नानुसार है : अध्यक्ष - डॉ. राहुल तिवारी। माननीय. सचिव - डॉ. कविता डांगरा। तत्कालभूतपूर्व अध्यक्ष - डॉ. कृष्णा भोजवानी। भूतपूर्व माननीय सचिव - डॉ. सौरभ मुंधड़ा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष - डॉ.शमिक मोकादम। उपाध्यक्ष - डॉ. शमिक अंबटकर। कोषाध्यक्ष - डॉ. अभय आगाशे। संयुक्त सचिव - डॉ. वरदा गोखले।
प्रकाशन - चक्षु, डॉ. शादाब खान। कार्यकारी सदस्य - डॉ. अमोल वंजारी, डॉ. मिलिंद चांगोले, डॉ. निखिल कंदुरवार, डॉ. पीयूष मदान, डॉ. पूर्वाषा नारंग, डॉ. समीर गाडे - समीर गाडे का सर्वश्रेष्ठ, डॉ. स्नेहा अग्रवाल, डॉ. सोनाली फुलाडी, डॉ. सुजाता वानखेड़े। सलाहकार बोर्ड - डॉ. आशीष थूल. डॉ. गोपाल अरोड़ा, डॉ. प्रशांत बावनकुले, डॉ. राजेश जोशी, डॉ. शुभांगी भावे, डॉ. विरल शाह।