ग्रामीण अंचल बेसा नागपुर मे डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर जी का 134 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
https://www.zeromilepress.com/2025/04/134_16.html?m=0
नागपुर। ग्रामीण अंचल बेसा नागपुर मे डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर जी का 134 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भारत रत्न बाबा साहब आम्बेडकर जी,महात्मा ज्योति फूले, एंव गौतमबुद्ध की प्रतिमा के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर, माल्यार्पणकिया गया। अतिथियो का स्वागतकर सम्मानित किया गया, वक्ताओ के अलावा छोटे छोटे बच्चो ने भी भाषण दिए, कुछ बच्चो के भाषण इतने प्रभावी एंव ओजस्वी थे, कि मुख्य अतिथि डॉ. कविता परिहार ने अश्विनी निराले एंव शाक्य निगराले, अग्रेजा कोर कोरवते को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की। सुंदर संचालन गायत्री गाणार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सीमा मेंढे, दीपाली गाणार, प्रीति ताकसाडे, माया माटे, माला गोडबोले, रंजना खड़से, मेघा कोरवते, स्वाती बहादुरे, आशा मंडावी, रामटेके ताई, नम्रता बेलेकर, शेडेदादा, तुकाराम मून आदि कार्य कर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। कार्यक्रम के बीच -बीच मे नारे गूंजते रहे, डा बाबासाहब आम्बेडकर विजयी असो, विजयी असो भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे, जायकेदार भोजन का सभी आनंद लिया। सीमा मेढे ने अतिथियों और आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त माना।