ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान ने बांटी 12 क्वींटल खाद्य सामग्री
https://www.zeromilepress.com/2025/04/12.html
पूर्णब्रह्म अभियान उपक्रम
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा संचालित पूर्णब्रह्म अभियान उपक्रम को स्व. श्रीराम ताम्हणकर के स्मृती प्रित्यर्थ उनके परिवार द्वारा प्रदान की गई करीब 12 क्वींटल खाद्य सामग्री प्रतिष्ठान द्वारा चार जरूरतमंद वृध्दाश्रमों में बाटी गई. चारों वृध्दाश्रमों में रहने वालों की संख्या के हिसाब से उनको एक महिना चले ईतनी सामग्री हर आश्रम को दी गयी. हर आश्रम संचालक ने ताम्हणकर परिवार का ईसके लिये आभार व्यक्त किया.
इस उपक्रम में साथ फाऊंडेशन द्वारा संचालित बुटीबोरी आश्रम, बेलतरोडी स्थीत साई सावली वृध्दाश्रम, कळमणा (उमरेड रोड) स्थित मातृशक्ती वृध्दाश्रम और खापरखेडा के संजीवनमाला वृध्दाश्रम में कुल 430 किलो आटा, 440 किलो चावल, 100 किलो दाल, 100 लिटर फल्ली तेल, 100 किलो शक्कर का आश्रमवासियों की संख्या के हिसाब से वितरित किया गया. बुटीबोरी आश्रम के संचालक प्रयाग डोंगरे, बेलतरोडी आश्रम की ओर से अनंत कदम, मातृशक्ती वृद्धाश्रम के गिरीश वरहाडपांडे तथा खापरखेडा वृध्दाश्रम की संचालक प्राजक्ता चक्रवर्ती ने उपरोक्त सामग्री स्वीकार की.
चारों आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सी. ए. प्रमोद मिटकरी, पूर्व प्राचार्य निलकंठ नेमाडे, एड. नामदेव फटींग, श्रीराम दुरूगकर, डाॅ बी टी वाघ अतिथी के रूप में उपस्थित थे. सभी अतिथीओं ने ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान उपक्रम की सरहाना की तथा समाज के सक्षम लोगों से ईस उपक्रम में यथा शक्ती सहयोग करने का आवाहन किया. ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा तथा समन्वय समिती सदस्य सत्यनारायण राठी, अंगदसिंग सोलंकी, अविनाश झंझोटे, रोशन सहारे, रोहित शुक्ला, सचिन नुनहरे इस अवसर पर उपस्थित थे.